बॉलीवुड: यामी गौतम ने बेटे को दिया जन्म
मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस यामी गौतम धर और उनके पति-निर्देशक आदित्य धर ने सोमवार को अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया।
यामी और आदित्य ने इंस्टाग्राम पर भगवान कृष्ण की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके गोद में एक बच्चा है।
फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हमें अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बेटा हुआ है, जिसका नाम 'वेदाविद' रखा है। कृपया उसे अपना आशीर्वाद प्रदान करें। हार्दिक शुभकामनाएं, यामी और आदित्य।"
बता दें कि 'वेदाविद' का मतलब है कि जो वेदों को अच्छे से जानता हो। यह भगवान विष्णु का भी एक नाम है।
कैप्शन में दोनों ने डॉक्टरों के अथक प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
पोस्ट में लिखा है, "हम सूर्या हॉस्पिटल के शानदार डॉक्टरों और स्टाफ के दिल से आभारी हैं। खासतौर पर डॉक्टर भूपेन्द्र अवस्थी और डॉक्टर रंजना धनु के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी वजह से यह विशेष दिन हमारी जिंदगी में आ सका।"
कैप्शन में आगे कहा गया, "अब हम हम माता-पिता बनने के इस खूबसूरत सफर पर आगे बढ़ रहे हैं और हम अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा बेटा हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा।"
यामी और आदित्य जून 2021 में शादी के बंधन में बंधे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी के पास फिल्म 'धूम धाम' है। एक्ट्रेस पिछली बार अपने पति की प्रोडक्शन फिल्म 'आर्टिकल 370' में नजर आई थीं। वह इससे पहले आदित्य निर्देशित फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में भी अभिनय कर चुकी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2024 1:32 PM IST