बॉलीवुड: 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने मनाया अपनी नानी का 85वां जन्मदिन

ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने मनाया अपनी नानी का 85वां जन्मदिन
अभिनेत्री अदिति भाटिया ने रविवार को अपनी नानी का 85वां जन्मदिन मनाया। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक शेयर की, जो दिल छूने वाली थी।

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री अदिति भाटिया ने रविवार को अपनी नानी का 85वां जन्मदिन मनाया। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक शेयर की, जो दिल छूने वाली थी।

अदिति भाटिया के इंस्टाग्राम पर 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इस खास अवसर पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दादी का जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में अदिति ब्लैक हॉल्टर नेक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं और वह अपनी 'नानी' को गले लगाती नजर आ रही हैंं।

इसमें केक और अदिति के प्यारे दोस्तों की झलक भी देखी जा सकती है।

इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया, "हमारी नानी कल 85 साल की हो गईं।"

24 वर्षीय अदिति को शो 'ये है मोहब्बतें' में रूही भल्ला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो का निर्माण एकता कपूर ने 'बालाजी टेलीफिल्म्स' के तहत किया था और इसमें करण पटेल, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और रूहानिका धवन ने काम किया था।

अदिति 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'टशन-ए-इश्क' जैसे शो का हिस्सा रही हैं।

अदिति फिल्म 'विवाह' में भी नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने युवा पूनम की भूमिका निभाई थी। उनके इस किरदार को काफी तारीफ मिली थी।

सूरज आर. बड़जात्या द्वारा लिखित और निर्देशित 2006 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य भूमिका में थे। इसके साथ ही इसमें अनुपम खेर, आलोक नाथ, सीमा बिस्वास, समीर सोनी और लता सभरवाल की भी भूमिका थी।

अदिति भाटिया 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'द ट्रेन', 'चांस पे डांस' और 'सरगोशियां' जैसी फिल्‍मों का भी हिस्‍सा रह चुकी हैं।

अदिति ने 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा', 'कॉमेडी सर्कस' और 'खतरा खतरा खतरा' में भी काम किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2024 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story