बॉलीवुड: 'टीवी शोज में बढ़ती जा रही बोल्डनेस', छोटे पर्दे पर कंटेंट में आए बदलाव पर राहुल शर्मा ने रखी अपनी राय

टीवी शोज में बढ़ती जा रही बोल्डनेस, छोटे पर्दे पर कंटेंट में आए बदलाव पर राहुल शर्मा ने रखी अपनी राय
टीवी अभिनेता राहुल शर्मा इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमान का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने टीवी कंटेंट में हो रहे बदलावों पर अपनी राय साझा की है। उन्होंने कहा कि टीवी शोज में बोल्डनेस बढ़ती जा रही है और उस पर कोई पाबंदी नहीं है।''

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी अभिनेता राहुल शर्मा इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमान का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने टीवी कंटेंट में हो रहे बदलावों पर अपनी राय साझा की है। उन्होंने कहा कि टीवी शोज में बोल्डनेस बढ़ती जा रही है और उस पर कोई पाबंदी नहीं है।''

राहुल शर्मा ने कहा, "आजकल टीवी शोज में बोल्डनेस बढ़ती जा रही है। टीवी कंटेंट अब पहले से ज्यादा एक्सपेरिमेंटल हो गया है और उस पर पहले जैसी पाबंदियां नहीं रहीं।"

उन्होंने कहा, ''फिल्मों, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर और अब टीवी पर भी बोल्डनेस बहुत ज्यादा बढ़ गई है। लोगों में गलतफहमी फैल रही है कि अगर आप बोल्ड हैं, तो लोग आपको पसंद करेंगे। आप ज्यादा फेमस हो जाएंगे। लोग आपको फॉलो करेंगे और तारीफ करेंगे। लेकिन ये सोच पूरी तरह सही नहीं है। लड़कियों और लड़कों दोनों पर इसका असर बुरा पड़ रहा है। नई लड़कियां जब इंडस्ट्री में आती हैं, तो उन पर बोल्ड दिखने का दबाव बनता है। इससे कई बार उनकी केवल सुंदरता या कपड़ों को लेकर ही चर्चा होती है, उनके टैलेंट को नहीं देखा जाता। उन्हें वस्तुकरण के तौर पर देखा जाता है। इससे युवाओं में सोच गलत दिशा में जा रही है।''

राहुल ने आगे कहा, "पहले कंटेंट समाज को दिखाता था, अब कंटेंट समाज को बदल रहा है। पहले जो हम टीवी पर देखते थे, वो समाज की असल तस्वीर होती थी। लेकिन अब उल्टा हो गया है; जो हम टीवी या इंटरनेट पर देखते हैं, वही चीजें लोग असली जिंदगी में मानने लगे हैं। बोल्डनेस, डेटिंग और पारिवारिक झगड़े आम लगने लगे हैं। युवाओं के दिमाग पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। आजकल 'सॉफ्ट पेरेंटिंग' आम हो गया है। इसका नतीजा यह दिख रहा है कि बच्चे कम सहनशील हो रहे हैं, उनमें धैर्य की कमी है और वे जल्दी भावुक हो जाते हैं या छोटी-छोटी बातों से टूट जाते हैं।"

जब राहुल शर्मा से पूछा गया कि क्या आज के दर्शक बहुत ज्यादा निजी और भावनात्मक कंटेंट देखकर ओवरएक्सपोज हो रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "हम हर चीज से ज्यादा घिरे हुए हैं। हमारी जिंदगी में इतने ज्यादा कंटेंट, इमेज, वीडियो और लोगों की राय आ रही है कि हमारा दिमाग थकने लगा है। हम हर वक्त कुछ न कुछ देख रहे हैं, सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हैं, और हर समय वीडियो, रील्स, शो या न्यूज में हर कोई अपनी राय दे रहा है। इससे हमारा दिमाग हर समय उत्तेजित रहता है। इसका असर यह पड़ता है कि लोग जल्दी गुस्सा करने लगे हैं। दूसरों की बातें या सोच बर्दाश्त नहीं कर पाते। सब्र और सहनशीलता कम हो गई है।"

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से चलता आ रहा है। इस सीरियल का निर्माण राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस 'डायरेक्टर कुट प्रोडक्शंस' के तहत हो रहा है। इस सीरियल में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2025 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story