जेलेंस्की और ट्रंप के बीच दो दिनों में दूसरी बार फोन पर बात, यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की गुहार

कीव, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल-हमास सीजफायर के क्रियान्वयन को देखते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को यूक्रेन के लिए एक उम्मीद नजर आ रही है। तभी तो उन्होंने दो दिनों के अंदर दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ अपनी बातचीत को बेहद उपयोगी बताया और कहा कि इसमें यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें लंबी दूरी की हथियार क्षमताएं भी शामिल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दोनों नेताओं ने "ऊर्जा संबंधी कई मुद्दों" पर भी चर्चा की। बता दें कि दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच इससे पहले शनिवार को भी फोन कॉल पर बात हुई थी।
शनिवार को हुई बातचीत को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि उन्होंने ट्रंप के साथ फोन पर अपने देश की वायु रक्षा को मजबूत करने की संभावना पर चर्चा की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिखा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को हमारी ऊर्जा प्रणाली पर रूस के हमलों के बारे में बताया, और मैं उनकी समर्थन करने की इच्छा की सराहना करता हूं।"
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेताओं ने यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने के अवसरों के साथ-साथ उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ठोस समझौतों पर भी चर्चा की।
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, "अगर एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो निश्चित रूप से अन्य युद्ध भी रोके जा सकते हैं, जिसमें रूसी युद्ध भी शामिल है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को हमारी ऊर्जा प्रणाली पर रूस के हमलों के बारे में सूचित किया, और मैं उनका समर्थन करने की इच्छा की सराहना करता हूं। हमने अपनी वायु रक्षा को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की, साथ ही उन ठोस समझौतों पर भी चर्चा की जिन पर हम काम कर रहे हैं।"
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में, यूक्रेन ने कीव और देश भर के नौ क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती लागू कर दी थी। दरअसल, रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों ने बड़े पैमाने पर देश की ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाया था। इसकी वजह से यूक्रेनी सरकार को अलग-अलग जगहों पर बिजली कटौती का कदम उठाना पड़ा।
इससे पहले यूएनएससी की बैठक में 27 सितंबर को, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को बताया कि मास्को यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत के लिए तैयार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Oct 2025 9:23 AM IST