Maharashtra Politics: 'आने वाले वक्त में पूरे महाराष्ट्र को हरे रंग में...', सहर शेख के समर्थन में उतरे AIMIM नेता इम्तियाज जलील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव के बाद एआईएमआईएम की पार्षद सहर शेख के बयान को लेकर सियासत तेज है। इस बीच एआईएमआईएम सहर शेख के बयान के समर्थन में उतर गई है। एआईएमआईएम पार्टी के महाराष्ट्र चीफ इम्तियाज जलील ने पार्षद सहर शेख के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सहर शेख का बयान पार्टी का बयान है और हम आने वाले दिनों में पूरे महाराष्ट्र को हरा कर देंगे।
यह भी पढ़े -पंजाब शिरोमणि अकाली दल फरवरी से सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेगी, 2027 में सरकार बनाने का संकल्प
पार्षद सहर शेख के समर्थन में उतरे इम्तियाज जलील
इम्तियाज जलील ने कहा, "जिसको भौंकना है वो भौंकते रहें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपने इस देश को रंगों के अनुसार बांट दिया है। जिन लोगों की घटिया सोच होती है वो फालतू में ऐसी बातों में लगे रहते हैं। भाजपा के एक ये मंत्री रोज जहर उगलते रहते हैं। एक महिला नेता रोज उटपटांग बातें कहते रहती हैं। किस कानून के तहत नोटिस दिया है। किस सेक्शन के तहत नोटिस दिया है। इस एक बच्ची को किस बुनियाद पर आपने नोटिस इश्यू किया है?"
एआईएमआईएम नेता ने कहा, "हम इस बच्ची सहर शेख के स्टेटमेंट से कभी किनारा नहीं कर रहे हैं। आने वाले वक्त में हम महाराष्ट्र के अंदर हरे रंग के झंडे फहरायेंगे। सहर ने जो भी स्टेटमेंट दिया है वह पार्टी का स्टेटमेंट है। पार्टी पूरी तरह सहर के साथ खड़ी है। वो कौन होता है हमें बताने वाला। जो जिस लहजे में बात करेगा हम उससे उसी लहजे में बात करेंगे। मैं तो पूरे देश को हरा करने की बात कर रहा हूं हरा भरा करने की बात कर रहा हूं। मुंब्रा को हरा भरा करने की बात कर रहा हूं।"
यह भी पढ़े -संभल सीजेएम के तबादले पर सियासी घमासान, पवन खेड़ा बोले-न्यायपालिका को नियंत्रित करना चाहती है भाजपा
कानून हमारे लिए अलग है क्या? - इम्तियाज जलील
सहर शेक के ऊपर प्रेशर बनाया गया इसलिए हमने अपने आपको लोगों के लिए नरम किया। यहां काम सबके लिए होगा, हमारी जीत से इनको परेशानी हुई। पढ़ी लिखी लड़की उसके परिवार को सताया गया टिकट देने के नाम पर उसको आप नोटिस दे रहे हैं। बीजेपी की महिला नेता (नवनीत राणा) को क्या कभी आपने उनको नोटिस दिया है? कानून हमारे लिए अलग है क्या?"
Created On :   24 Jan 2026 8:58 PM IST













