केंद्रीय गृह मंत्री का बड़ा दावा: 'बंगाल और तमिलनाडु में हारना...' अहमदाबाद में अमित शाह ने गिराए कांग्रेस के विरोध

बंगाल और तमिलनाडु में हारना... अहमदाबाद में अमित शाह ने गिराए कांग्रेस के विरोध
अमित शाह ने अहमदाबाद के कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा, 'अभी आप हार से थकिए मत।'

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात के अहमदाबाद के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे, जहां पर वे नगर निगम के विकास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा, 'अभी आप हार से थकिए मत। अभी तो आपको बंगाल और तमिलनाडु में भी हारना है।' उन्होंने आगे कहा कि 2029 लोकसभा चुनाव में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बन रही है।

क्या बोले अमित शाह?

अहमदाबाद नगर निगम के 330 करोड़ रुपए के विकास कार्यो के अमित शाह ने लोकार्पण किए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "राहुल बाबा अभी आप थकिए मत। हार से मत थकिए। बंगाल और तमिलनाडु में हारना ही है। नक्की कर के रखिए।" उन्होंने आगे कहा, "2029 में फिर एक बार पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी। इसकी वजह बीजेपी के सिद्धांत हैं, जिनसे जनता जुड़ी हुई है।"

शाह ने गिनाए कांग्रेस के विरोध

अमित शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों को गिनाते हुए कहा, "बीजेपी ने राम मंदिर बनाया, तो कांग्रेस ने विरोध किया। पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई, तब भी विरोध हुआ। एयरस्ट्राइक पर भी कांग्रेस ने विरोध किया। बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने की बात आई, तो उसका भी विरोध किया गया। काशी का नया मंदिर बना, तब भी विरोध हुआ। कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, तब भी कांग्रेस ने विरोध किया। तीन तलाक खत्म किया गया, तब भी विरोध हुआ। कॉमन सिविल कोड लाए गए, तो उसका भी विरोध किया गया।"

राहुल गांधी पर कसा तंज

केंद्रीय गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, "जनता को जो-जो पसंद है, राहुल गांधी और कांग्रेस उसका विरोध करते हैं, फिर वोट कैसे मिलेंगे।" उनका आगे कहना है, "राहुल बाबा को समझाने की उनकी क्षमता नहीं है, क्योंकि जिन्हें उनकी खुद की पार्टी नहीं समझा पाई, उन्हें वे कैसे समझा पाएंगे।"

Created On :   28 Dec 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story