बिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बताया लालू यादव की पिछलग्गू पार्टी

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बताया लालू यादव की पिछलग्गू पार्टी
  • बिहार में इस साल होने हैं विधानसभा चुनाव
  • राज्य में सियासी सरगर्मियां हुईं तेज
  • प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और मतदाता सूची पुनरीक्षण पर दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर सूबे में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। इस बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

'कांग्रेस बिहार में लालू यादव की पिछलग्गू पार्टी'

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार में लालू यादव की पिछलग्गू पार्टी है। कांग्रेस का नेतृत्व बिहार में लालू यादव करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच पर पप्पू यादव एवं कन्हैया कुमार को जगह नहीं मिलने पर कहा कि यह उनका मामला है।

'मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कोर्ट का निर्णय सही'

बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कहा कि अदालत का निर्णय सही है। 18 साल से अधिक उम्र वाले युवाओं को वोट देने का अधिकार है। उन्हें रोका नहीं जाना चाहिए। चुनाव आयोग जो कर रहा है, वो गलत है। हमें विश्वास है कि कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा। जो लोग भी वोट देना चाहते हैं, उनको अधिकार मिलेगा, ये उम्मीद है। बता दें कि बिहार बदलाव यात्रा के तहत प्रशांत किशोर गुरुवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया।

बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने चुनाव आयोग को पुनरीक्षण के जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड को शामिल करने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत अब तक 66.16 प्रतिशत यानी 5.22 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं। यह पुनरीक्षण कार्य 24 जून से शुरू हुआ था और अब तक 7.89 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 5.22 करोड़ के एन्यूमरेशन फॉर्म जमा हो चुके हैं। आयोग के मुताबिक, फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है और मौजूदा रफ्तार को देखते हुए कार्य समय से पहले पूरा होने की संभावना है।

Created On :   11 July 2025 12:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story