Bihar Chunav 2025: जीतन राम मांझी ने बीजेपी चीफ नड्डा से की मुलाकात, नाराजगी नहीं हुई दूर - सूत्र, HAM ने दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव होने के लिए किनती के दिन बचे हुए हैं। इसके बावजूद अभी तक एनडीए में सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है। इसके लिए कई हाईलेवल की बैठकें हो चुकी है और दौर जारी भी है। इसी कड़ी में आज शनिवार को एनडीए के सहयोगी दल के नेता जीतन राम मांझी ने बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बारे में सूत्रों ने बताया कि इस मीटिंग के बाद भी जीतन राम मांझी की नाराजगी खत्म होते हुए नहीं दिखाई दी। बता दें कि मांझी सीट बंटवारे को लेकर एनडीए से नाराज हैं।
मांझी उठा सकते है ये कदम
सूत्रों ने आगे बताया कि अगर मांझी की नाराजगी दूर नहीं हुई तो ऐसे में वह कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि HAM चीफ ने अभी तक अपने नेताओं से विधानसभा चुनाव के लिए फोन बर बात नहीं की और उनकी राय तक नहीं जानी है। जानकारी मिली है कि एनडीए में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनती है तो इस स्थिति में मांझी 15 से 20 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार सकते हैं।
HAM के सामने खुले हैं ये रास्ते
HAM के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पांडेय ने जानकारी दी है कि हमारे वरिष्ठ नेता ने भारतीय जनता पार्टी के सामने अपनी राय रखी है। उन्होंने आगे बताया कि हमारे पास सभी विकल्प खुले हैं। राजनीति के क्षेत्र में कोई मित्र या शत्रु परमानेंट नहीं होता है। वहीं, एलजीपी (आर) की केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने पार्टी प्रमुख चिराग पासवना ने सभी फैसले लेने की अनुमति दे दीहै।
Created On :   11 Oct 2025 8:59 PM IST