बिहार पॉलिटिक्स: तेजस्वी यादव के RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर तेज प्रताप यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 'अपनी जिम्मेदारी...'

तेजस्वी यादव के RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर तेज प्रताप यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा - अपनी जिम्मेदारी...
राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी यादव को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया। इसे लेकर अब तेजस्वी यादव के बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी यादव को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया। इसे लेकर अब तेजस्वी यादव के बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

तेजस्वी यादव के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर तेज प्रताप ने दी प्रतिक्रिया

तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिम्मेदारी मिली है तो वे (तेजस्वी यादव) अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। वहीं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्होंने (रोहिणी आचार्य) जो ट्वीट किया है, शत प्रतिशत सही ट्वीट किया है।

दरअसल, माना जा रहा है तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के पीछे संगठन को मजबूत करने, राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने और पार्टी की रणनीति को मजबूत बनाना है। बिहार में तेजस्वी यादव पार्टी के युवा चेहरे के तौर पर उभरे हैं। उनकी भूमि एक विपक्षी नेता के तौर पर भी रही है। पार्टी के इस फैसले के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मजबूत होगी आरजेडी

आरजेडी के दिग्गज नेताओं के फैसले का स्वागत करते हुए दावा किया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद और मजबूत होगा। माना जा रहा है कि पार्टी का यह फैसला भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा है। इस नियुक्ति से आने वाले समय में बिहार की राजनीति में राजद की भूमिका और अधिक प्रभावशाली होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Created On :   25 Jan 2026 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story