Shakeel Ahmed's Controversial Statement: राहुल गांधी को कहा 'डरपोक' तो BJP-कांग्रेस ने किया रिएक्ट, थरूर बोले- मुझसे नहीं शकील अहमद से पूछिए...

राहुल गांधी को कहा डरपोक तो BJP-कांग्रेस ने किया रिएक्ट, थरूर बोले- मुझसे नहीं शकील अहमद से पूछिए...
शकील अहमद के राहुल गांधी पर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी प्रवक्ता ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है। वहीं, कांग्रेस सांसद थरूर का कहना है कि इस बारे में शकील अहमद से ही बात की जानी चाहिए उनसे नहीं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने राजनीतिक गलियारों में तूफान खड़ा कर दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 'डरपोक' और 'असुरक्षित' वाले बयान पर बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। एक तरफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दावा किया कि केवल शकील अहमद ही नहीं बल्कि कांग्रेस के हर नेता का यही मानना है। दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर अपनी राय रखने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में शकील अहमद से बात करनी चाहिए। वह खुद बोल सकते हैं।

'मैं कमेंट नहीं कर सकता'

कांग्रेस के पूर्व नेता डॉ. शकील अहमद के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैं हर किसी के बयान पर कमेंट नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि अगर शकील साहब ने यह कहा है, तो उनसे बात करें। वह खुद बोल सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इन मुद्दों पर पब्लिक में बात करना सही होगा।

पूनावाला ने राहुल को घेरा

पूर्व कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद के बयान पर, बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि शकील अहमद, जो मंत्री भी रह चुके हैं, उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कितने असुरक्षित नेता हैं। राहुल गांधी एक मज़बूत कांग्रेस तो चाहते हैं, लेकिन मजबूत कांग्रेसी नहीं चाहते, और कांग्रेस पार्टी, जो पूरी दुनिया के सामने यह दावा करती है कि वह लोकतांत्रिक है और संविधान का पालन करती है, वह न तो संविधान का पालन करती है और न ही पार्टी के अंदर लोकतंत्र का पालन करती है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को संविधान की कोई परवाह नहीं है, और उन्होंने SIR का मुद्दा उठाया, लेकिन जमीन पर उसमें कोई दम या सच्चाई नहीं थी। एक बात साफ है: कांग्रेस को बर्बाद करने में राहुल गांधी की सबसे बड़ी भूमिका है, और यह सिर्फ शकील अहमद की राय नहीं है, बल्कि हर कांग्रेस नेता की यही भावना है।

शकील अहमत ने क्या कहा था?

शकील अहमद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक डरपोक और असुरक्षित नेता करार दिया था। अहमद का कहना है कि राहुल गांधी अपनी मनमानी करते हैं। उनका रवैया तानाशाह जैसा है। पूर्व कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी वरिष्ठ नेताओं को पसंद नहीं करते, वह उन्हें दरकिनार करते हैं।

Created On :   25 Jan 2026 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story