बिहार वोटर लिस्ट मामला: बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर आरोप लगाने को लेकर सुनाई खरी-खरी

बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर आरोप लगाने को लेकर सुनाई खरी-खरी
  • बिहार में वोटर आईडी वेरिफिकेशन को लेकर बवाल
  • चुनाव आयोग और इंडिया गठबंधन में तनातनी
  • कविंदर गुप्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर विपक्षी दलों की ओर से चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना जारी है। विपक्ष लगातार इसे गरीबों-वंचितों के अधिकार को छीनने वाला प्रयोग बता रहा है।

बिहार में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए थे सवाल

बिहार में चुनाव आयोग बनाम इंडी अलायंस के बीच वोटर वेरिफिकेशन को लेकर चल रहे वाद-विवाद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी तंज कसते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने पहले महाराष्ट्र में जनादेश छीना, अब बिहार में मताधिकार। राहुल ने कहा कि बस तरीका बदला है, साजिश पुरानी है। राहुल के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने कभी आपातकाल लगाया था। कभी वे संविधान की बात करते हैं, कभी कुछ और। उन्हें अपनी हार सुनिश्चित दिख रही है, इसीलिए बयानबाजी कर रहे हैं।

बिहार चुनाव के मद्देनजर कविंदर गुप्ता ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है। चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता इसीलिए बयानबाजी कर रहे हैं ताकि इंडी अलायंस में सीट बंटवारे के दौरान उन्हें कुछ सीटें चुनाव लड़ने के लिए और मिल जाएं। कांग्रेस को अपनी हकीकत पता है कि बिहार चुनाव में सिर्फ बुरी स्थिति ही होने वाली है।

कविंदर गुप्ता ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव होते हैं, चुनाव आयोग को भ्रष्ट कहना और मशीनों में गड़बड़ी का दावा करना कांग्रेस की आदत बन गई है। हारने के डर से वे लोगों को पहले ही बता देते हैं कि वे जीतने वाले नहीं हैं। यह उसी का हिस्सा है। कांग्रेस को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी कभी संविधान की बात करते हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी आपातकाल लगाया था। कभी वे संविधान की बात करते हैं, तो कभी कुछ और। चुनाव जीतते हैं तो आरोप नहीं लगाते हैं। हारने के बाद आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बिहार में कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है। चुनाव आयोग के खिलाफ बयानबाजी सिर्फ एक एजेंडा है जिसके तहत राजद से कुछ सीटें और मिल जाएं। हाल ही में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि जितनी सीट कांग्रेस को मिलेगी, वो चुनाव लड़ेंगे।

Created On :   12 July 2025 2:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story