अडानी पर आरोप: कम कीमत में कोयला की खरीद कर देश में डबल दामों पर बेची जा रही बिजली, राहुल ने अडानी पर लगाया 32 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
- अडानी को फिर राहुल ने घेरा
- बिजली, कोयला में घोटाले का लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल-अडानी विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हर बार की तरह इस बार भी बिजनेसमैन गौतम अडानी और पीएम मोदी को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अडानी पर 32 हजार करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि बीजेपी उनके घोटालों की जांच कराने में क्यों कतरा रही है। साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि अडानी की वजह से ही बिजली महंगी मिल रही है जिसका बोझ गरीब परिवारों के सीधे जेब पर पड़ रहा है।
यह सारी बातें कांग्रेस नेता ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, देश की जनता जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करती है, अडानी की जेब में सीधा पैसा पहुंचता है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने आगे कहा कि, अडानी की रक्षा खुद भारत के पीएम कर रहे हैं। दुनिया के बाकी देशों में जांच हो रही है लेकिन भारत में अडानी को ब्लैंक चेक दिया गया है चाहे वो जो मर्जी करें। कांग्रेस नेता ने देश की जनता से आव्हान करते हुए कहा कि, लोग 32 हजार करोड़ का आंकड़ा याद रखें।
सस्ते दाम में खरीदकर अधिक दाम पर बेचने का आरोप
कांग्रेस नेता कहा कहना है कि अडानी की कंपनी कोयला की खरीददारी इंडोनेशिया से सस्ते दामों में तो करती है लेकिन देश में दुगुना कीमत में सेल करती है और कोयले की कीमत गलत तरीके से दिखाती है। जिस पर केंद्र सरकार पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने शरद पवार और अडानी के नजदीकियों को लेकर सवाल पूछा तो राहुल ने कहा कि, पवार साहब देश के पीएम नहीं है इसलिए ये सवाल उनसे नहीं बनता है। इस बात की जानकारी पीएम मोदी को देना चाहिए। किसके क्या रिश्ते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
मीडिया पर बरसे राहुल
राहुल यहीं नहीं रूके उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि, कोयले का गलत दाम दिखा कर और बिजली की कीमत बढ़ा कर अडानी ने अब तक लोगों से 12 हजार करोड़ रुपए वसूले हैं। बिजली की बढ़ती कीमत के पीछे अडानी जी का हाथ है लेकिन हैरानी इस बात की है इतना सबकुछ होने के बाद भी मीडिया हाथ पर हाथ धरी बैठी है। राहुल ने कहा कि इन खबरों से मजबूत से मजबूत सरकार की नींव हिल जाती है लेकिन मीडिया के बंधु क्या कर रहे हैं पता नहीं।
राजस्थान-कर्नाटक में दे रहे हैं सब्सिडी
कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक और राजस्थान का जिक्र कर कांग्रेसी नेता ने कहा कि, हम कर्नाटक और राजस्थान में लोगों को सब्सिडी दे रहे हैं जबकि अडानी कीमत बढ़ा रहे हैं। पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए, आखिर पीएम चुप क्यों हैं? जानकारी के लिए बता दें कि, राहुल गांधी ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस अडानी और कोयले की बढ़ती कीमत से जुड़ी फाइनेंशियल टाइम्स की खबर को लेकर की थी।
Created On :   18 Oct 2023 1:44 PM IST