बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जानिए हर चुनाव में अपना प्रतिनिधि बदलने वाली शिवहर विधानसभा सीट का सियासी सफर

जानिए हर चुनाव में अपना प्रतिनिधि बदलने वाली शिवहर विधानसभा सीट का सियासी सफर
शिवहर से 2020 विधानसभा चुनाव में आरजेडी के चेतन आनंद ने जेडीयू के उम्मीदवार मोहम्मद सरफुद्दीन को हराया था। मोहम्मद सरफुद्दीन 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित हुआ था। शिवहर की जनता बदल-बदलकर आरजेडी और जेडीयू को मौका देती है। 2010 में जेडीयू और 2005 में ये सीट आरजेडी के खाते में गई थी।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, बिहार में दो चरणों में वोटिंग होनी है, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला शिवहर, जो करीब 443 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जिले की कुल आबादी 6.56 लाख से अधिक है। इसमें पुरुषों की संख्या लगभग 3.46 लाख और 3.09 लाख महिलाएं हैं।

आपको बता दें बिहार सरकार ने 6 अक्टूबर 1994 को सीतामढ़ी जिले से अलग कर शिवहर, पिपरारी, पुरनहिया, डुमरी कटसारी और तरियानी पांच ब्लॉक शामिल कर शिवहर जिला बनाया गया। इस जिले में एक ही शिवहर विधानसभा सीट है।

शिवहर से 2020 विधानसभा चुनाव में आरजेडी के चेतन आनंद ने जेडीयू के उम्मीदवार मोहम्मद सरफुद्दीन को हराया था। मोहम्मद सरफुद्दीन 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित हुआ था। शिवहर की जनता बदल-बदलकर आरजेडी और जेडीयू को मौका देती है। 2010 में जेडीयू और 2005 में ये सीट आरजेडी के खाते में गई थी।

बिहार के शिवहर जिले में शिवहर इकलौती विधानसभा सीट है। इस सीट पर राजनीतिक लड़ाई हमेशा से दिलचस्प रही है, यहां की जनता तकरीबन हर चुनाव में अपना प्रतिनिधि चेंज करती है। शिवहर की जनता तमाम राजनीतिक मुद्दों से अलग हटकर प्रतिनिधि के परिवर्तन को प्राथमिकता देती है। इस बार शिवहर की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनेगी, यह चुनावी मदतान के दौरान उसके मूड़ पर डिपेंड करता है।

Created On :   7 Oct 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story