'लाइफ सपोर्ट पर है INDIA गठबंधन, कभी भी ICU...', उमर अब्दुल्ला के दावे से सियासी हलचल तेज

लाइफ सपोर्ट पर है INDIA गठबंधन, कभी भी ICU..., उमर अब्दुल्ला के दावे से सियासी हलचल तेज
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि विपक्षी इंडिया ब्लॉक फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर है और अंदरूनी कलह और बीजेपी की चौबीसों घंटे चलने वाली चुनावी मशीन का मुकाबला करने में नाकाम रहने के कारण ICU में जाने का खतरा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि विपक्षी इंडिया ब्लॉक फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर है और अंदरूनी कलह और बीजेपी की चौबीसों घंटे चलने वाली चुनावी मशीन का मुकाबला करने में नाकाम रहने के कारण ICU में जाने का खतरा है।

इंडिया गठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला का चौंकाने वाला दावा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन की 'संगठनात्मक और रणनीतिक विफलताओं' को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इसके तरीके की तुलना बीजेपी की बेजोड़ कार्यशैली से की।

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक की मौजूदा हालत को लेकर चर्चा की। सीएम अब्दुल्ला ने कहा, "हम एक तरह से लाइफ सपोर्ट पर हैं, लेकिन कभी-कभी कोई अपने पैडल निकालता है और हमें थोड़ा झटका देता है और हम फिर से उठ जाते हैं। लेकिन फिर, दुर्भाग्य से, बिहार जैसे नतीजे आते हैं, और हम फिर से नीचे गिर जाते हैं, और फिर किसी को हमें ICU में ले जाना पड़ता है।"

नीतीश कुमार को लेकर भी कही ये बात

इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में लौटने पर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि हमने नीतीश कुमार को वापस NDA की गोद में धकेल दिया। उन्होंने गठबंधन के एक साथ मिलकर काम न कर पाने की बात भी कही और बताया कि राज्य में पार्टी की मौजूदगी के बावजूद बिहार में सीट-शेयरिंग अरेंजमेंट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को जानबूझकर बाहर रखा गया।"

न केवल इतना बल्कि सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम द्वारा अपनाए गए 24x7 राजनीति के मॉडल पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जैसे ही एक चुनाव खत्म होता है, वे पहले ही अगले इलाके में पहुंच जाते हैं।

Created On :   6 Dec 2025 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story