बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दावा करते हुए कहा कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को 25 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। पीके ने आगे ये भी कहा कि अगर उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ राजनेताओं के बयानबाजी तेज हो गई हैसभी राजनीतिक दलों ने विधानससभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया है। चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने पीके ने नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

प्रशांत किशोर ने एक टीवी चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में दावा करते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को 25 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। पीके ने यह भी कहा कि अगर उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई तो वे पॉलिटिक्स छोड़ देंगे। पीके के इंटरव्यू में दिए बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स भी वीडियो को साझा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा, पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को व दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, मतगणना 14 नवंबर को होगी।।

Created On :   7 Oct 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story