यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि: 'गुंडे और माफिया प्रदेश में तांडव मचाते थे', अलीगढ़ में सीएम योगी का सपा पर तीखा हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि और तृतीय हिंदू गौरव दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम की स्मृतियों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा जो लोग आज पीडीए के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। यह वही लोग हैं जब इनकी सरकार हुआ करती थी। दंगे होते थे, गुंडे और माफिया प्रदेश में तांडव मचाते थे और हर पर्व और त्यौहार के पहले उन पर्व और त्योहारों पर कोई ग्रहण सा लग जाता था दंगों का। यह वही लोग हैं जब उस समय पार्टी बन के इस हिंदू समाज को कोई पर्व और त्यौहार नहीं मनाने देना चाहते थे। ये वही लोग हैं जो कावड़ यात्रा में रोक लगाते थे। विजय दशमी में दुर्गा पूजा के अनुष्ठान को नहीं होने देते थे।
इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि होली और दीपावली के कार्यक्रमों में तमाम प्रकार से व्यवधान पैदा करने का कार्य करते थे। उस समय इनके द्वारा जो तुष्टीरण की नीति थी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण नहीं सबका साथ और सबके विकास के साथ संतुष्टिरण की नीति है।
अयोध्या राम मंदिर को लेकर कही ये बात
सीएम योगी ने कहा अगर गुलामी के अंशों को समाप्त करना है, विरासत पर गौरव की अनुभूति करना है तो अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण उसकी एक अनुपम छाप के रूप में एक अनुपम मिसाल के रूप में हम सबके सामने है। हम सब अयोध्या की इस विरासत पर गौरव की अनुभूति करते हैं।
उन्होंने कहा एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के द्वारा अपनी विरासत का आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। तो जो कहा सो करके दिखाया जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त करके हमेशा के लिए आतंकवाद की नकेल आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए जो कार्य किया गया यह भी स्वतंत्र भारत और 140 करोड़ का भारत आज उसका प्रत्यक्षदर्शी है।
Created On :   21 Aug 2025 6:30 PM IST