Karnataka Congress: 'क्या मुख्यमंत्री और मैं भाइयों की तरह...' डीके शिवकुमार ने कांग्रेस में अंदरूनी कलह के सवालों पर दिया जवाब

क्या मुख्यमंत्री और मैं भाइयों की तरह... डीके शिवकुमार ने कांग्रेस में अंदरूनी कलह के सवालों पर दिया जवाब
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी नेताओं में किसी प्रकार के मतभेद नहीं है। डिप्टी सीएम का आगे कहना है कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और वह आपस में भाइयों की तरह काम करते हैं।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में अटकलों का दौर खत्म नहीं हुआ है। एक बार फिर राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी नेताओं में किसी प्रकार के मतभेद नहीं है। डिप्टी सीएम का आगे कहना है कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और वह आपस में भाइयों की तरह काम करते हैं। यह बयान उन्होंने सदाशिवनगर स्थिति अपने आवास पर दिया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, "क्या मुख्यमंत्री और मैं भाइयों की तरह काम नहीं कर रहे हैं? मेरा किसी भी कांग्रेस नेता से कोई मतभेद नहीं है।"

राजन्ना सीएम के करीबी?

शिवकुमार से मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले नेताओं से मुलाकात के सवाल किया गया तो उन्होंने पूर्व मंत्री केएन राजन्ना के साथ हुई मुलाकात को लेकर बताया, "क्या सिर्फ राजन्ना मुख्यमंत्री के करीबी हैं? वह मेरे भी करीबी हैं। ऐसा कौन है जो उनके करीब नहीं है? मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। एसएम कृष्णा के समय मैंने ही राजन्ना को एपेक्स बैंक का अध्यक्ष बनाया था। आप उनसे पूछ सकते हैं।"

डिप्टी सीएम से यह भी पूछा गया कि क्या उन्होंने राजन्ना से मुलाकात के दौरान समर्थन जुटाने की बात की। इसके जवाब में शिवकुमार ने बताया, "हम सहकर्मी हैं और उन्होंने मेरे साथ काम किया है। पिछले 16 साल में जब से मुख्यमंत्री पार्टी में आए हैं, क्या मेरे और उनके बीच कभी कोई मतभेद रहा है। यह सब मीडिया और विपक्ष की बनाई हुई कहानी है।"

कांग्रेस नेताओं को लेकर कही ये बात

डीके शिवकुमार ने पार्टी के नेताओं को लेकर कहा, "कांग्रेस के सभी नेता मिलकर काम कर रहे हैं। हम सब दोस्त और सहकर्मी हैं। मैंने किसी के खिलाफ बयान नहीं दिया है। मैंने सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर टिप्पणी की है। राजन्ना हमारी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री हैं। उनसे शिष्टाचार भेंट थी। कल ठीक से बात नहीं हो पाई थी, इसलिए आज मुलाकात की।"

पार्टी में भ्रम दूर करने के लिए वीआर सुरदर्शन ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र के सवाल पर शिवकुमार ने बताया, "मेरी जानकारी में पार्टी में कोई भ्रम नहीं है। यह सब बीजेपी और मीडिया की देन है। बीजेपी अपनी अंदरूनी गड़बड़ियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।"

Created On :   21 Dec 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story