छत्तीसगढ़: मैनपाट में 3 दिवसीय सांसद विधायक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन, शाह की जगह संतोष करेंगे समापन सत्र को संबोधित, 3 बजे रायपुर रवाना होंगे सीएम

मैनपाट में 3 दिवसीय सांसद विधायक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन, शाह की जगह संतोष करेंगे समापन सत्र को संबोधित,  3 बजे रायपुर रवाना होंगे सीएम
  • मांदर की थाप पर झूमे सीएम-मंत्री
  • मैनपाट में मुख्यमंत्री ने बुद्ध प्रतिमा का किया अनावरण
  • तिब्बती समिति परिसर में बुद्ध की प्रतिमा स्थापित

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हो रहा है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रदेश के सभी भाजपा महापौर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष भी शिविर में शामिल होंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित मैनपाट में 3 दिवसीय सांसद विधायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, इसका आज समापन हो रहा है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें आज यहां भगवान बुद्ध की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होने का अवसर मिला, प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है, यह विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में बहुत कारगर साबित होगी।

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर 3 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा भी रायपुर रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री, गृहमंत्री विशेष विमान से दोपहर 3.15 बजे दरिमा से रायपुर के लिए रवाना होंगे।

आपको बता दें सरगुजा के मैनपाट में समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह प्रशिक्षण के समापन सत्र को संगठन महामंत्री बीएल संतोष संबोधित करेंगे। शिविर समापन के मौके पर बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 9 जुलाई की सुबह मैनपाट के तिब्बती सहकारी समिति परिसर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया।

कार्यक्रम में तिब्बती समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सीएम साय ने कहा कि सरकार मैनपाट को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़वा देने का कार्य कर रही है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन 8 जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस आयोजन में मुख्यमंत्री के साथ अन्य मंत्री और विधायक भी गले में मांदर डालकर जमकर थिरके।

Created On :   9 July 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story