रोजी-रोटी का बड़ा सहारा: मनरेगा पर सोनिया गांधी का बड़ा बयान, कहा- मोदी सरकार ने रोजगार कानून पर चलाया बुलडोजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी ने मनरेगा के नाम परिवर्तन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है। उनका कहना है कि 20 साल पहले जब डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार थी तो उस समय संसद में आम सहमति से मनरेगा कानून पास किया गया था। जो यह क्रांतिकारी कदम था, इससे करोड़ों ग्रामीण परिवारों को रोजगार मिला, खासतौर पर गरीब, वंचित और अतिगरीब समुदाय के लिए यह रोजी-रोटी का बड़ा सहारा बनकर उभरा था।
सोनिया गांधी ने आगे बताया कि मनरेगा ने गांवों से शहरों में होने वाले पयालन को रोकाने का काम किया है और लोगों को रोजगार के लिए कानूनी अधिकार दिया है। इतना ही नहीं इस कानून की वजह से ग्राम पंचायतें भी मजबूत बनी है और इससे महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को आगे बढ़ाने में सहायता मिली।
यह भी पढ़े -नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती
मनरेगा पर चला बुलडोज
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने मनरेगा को लगातार कमजोर करने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं कोविड के कठिन समय में यह योजना गरीबों के लिए संजीवनी नहीं थी, लेकिन अब हाल में ही सरकार ने इस कानून पर बुलडोजर चला दिया है। मोदी सरकार ने न सिर्फ महात्मा गांधी का नाम हटाया है, बल्कि मनरेगा का रूप-स्वरूप बिना विचार-विमर्श किए, बिना किसी से सलाह-मशवरा किए, बिना विपक्ष को विश्वास में लिए मनमाने तरीके बदल दिया गया है।
यह भी पढ़े -विरोध प्रदर्शन कर क्या बताने की कोशिश कर रही कांग्रेस? कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली में तय होंगे रोजगार
सोनिया गांधी ने बताया कि अब दिल्ली में बैठकर यह तय किया जाएगा कि किसे, कहां और कितना रोजगार मिलेगा, यह जमीनी हकीकत से बहुत दूर है। उनका आगे कहना है कि मनरेगा योजना एक पार्टी की नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत और जनता के हितों के लिए योजना बनाई गई थी। मोदी सरकार ने इस कानून में बदलाव करके देश के करोड़ों किसानों, मजदूरों और भूमिहीन ग्रामीण गरीबों पर हमला किया गया है।
उन्होंने आगे कहा, "इस हमले का मुकाबला करने के लिए हम सब तैयार हैं. 20 साल पहले अपने गरीब भाई-बहनों को रोजगार का अधिकार दिलवाने के लिए मैं भी लड़ी थी, आज भी इस काले कानून के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरी तरह कांग्रेस के सभी नेता और लाखों कार्यकर्ता आपके साथ खड़े हैं।"
Created On :   20 Dec 2025 4:53 PM IST












