UP Politics: BSP चीफ मायावती ने यूपी के कई मुद्दों पर सरकार को घेरा, हिजाब मामले में CM नीतीश कुमार को दी सलाह

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। इस मामले में बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री को सलाह दी है और इसके साथ ही देश के कई ज्वलंत मुद्दों समेत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपनी बात रही है। इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने सरकार की विदेश नीति पर अपना पक्ष रहा है। यह बता उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कही है।
हिजाब मुद्दे पर की टिप्पणी
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हिजाब मामले में कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ति पक्ष देते समय महिला डॉ. हटाने की कोशिश की है। इससे मंत्रियों के बयानबाजी से यह मामला लगातार बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने इस मामले में सीएम नीतीश कुमार को सलाह दी है कि इस मामले में मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करके माफी मांगनी चाहिए और विवाद को यही पर खत्म कर देना चाहिए। ताकि महिलाओं का सम्मान बना रहे।
कथावाचक सम्मान मामले में दी प्रतिक्रिया
यूपी के बहराइच में पुलिस परेड के दौरान कथावाचक को सलामी देने वाली घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले को पुलिस की परंपरा और अनुशासन के खिलाफ बताया है। यह कानून के साथ खिलवाड़ किया गया है। वहीं उन्होंने इस मामले में यूपी पुलिस महानिदेशक द्वारा संज्ञान लेने और जिले के कप्तान को जवाब तलब करने के वाली कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में सख्ती दिखानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकारकी घटनाएं कभी नहीं हो।
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र पर टिप्पणी
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र पर मायावती ने टिप्पणी की और कहा कि इस दौरान जनहित के मुद्दों और किसानों के खाद संबंधित समस्याओं को दूर रखा है। इस मामले में उन्होंने अफसोस जताया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की जनसमस्याएं जस की तस रही है, लेकिन सत्ता और विपक्ष सिर्फ वाद-विवाद में उलझने को तैयार है।
Created On :   20 Dec 2025 5:51 PM IST












