विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.63 फीसदी हुआ मतदान,कैराना में सबसे ज्यादा वोटिंग

यूपी में पहले चरण का मतदान खत्म विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.63 फीसदी हुआ मतदान,कैराना में सबसे ज्यादा वोटिंग
हाईलाइट
  • यूपी का महासंग्राम शुरू

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है।  शाम छह बजे तक मतदान किया गया। पहले चरण की सबसे ज्यादा वोटिंग कैराना में हुई।

                    

कैराना में 75.3 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि साहिबाबाद में सबसे कम मतदान का प्रतिशत रहा। यहां पर शाम तक हुए वोटिंग में 45 फीसदी मतदान हुआ। 58 सीटों पर पहले चरण में हुए मतदान में कुल 61.73 फीसदी मतदान हुआ है। 

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने पोलिंग सेंटर पर युवक को पीटा है। युवक पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है, भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने बूथ पर युवक को थप्पड़ भी मारा है। बता दें कि वोटिंग के दौरान की ये घटना आने के बाद विधानसभा में हलचल सी मच गई है।

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी  ने 6 बजे तक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट करने की कोशिश  करने का कहा, एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा मैं शाम 6 बजे तक खुले बूथों पर मतदान करने की कोशिश करूंगा।

 3 बजे तक 48 % वोटिंग, सबसे ज्यादा जेवर में वोटिंग

मुजफ्फरनगर में दोपहर 3 बजे तक 52.17 फीसदी वोटिंग,  गाजियाबाद में  43. 10 फीसदी , नोएडा में 43 फीसदी , दादरी सीट पर 49 फीसदी, आगरा में 47.51 फीसदी , बागतपत में 50.13 फीसदी वोटिंग परसेंट होना दर्ज किया गया है।

                       

                      

दोपहर एक बजे तक करीब 35.03 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है, दोपहर एक बजे तक करीब 35.03 फीसदी मतदान हुआ है। शामली में अब तक 41.16 फीसदी सबसे ज्यादा वोटिंग हुई हैं। मुजफ्फरनगर में 35.73,गाजियाबाद- 33.40, हापुड़ में 39.97, मेरठ- 34.51, बागपत में 38.01 वोटिंग हुई है।

गौतम बुद्ध नगर की दादरी विधानसभा के बूथ के अंदर प्रधानमंत्री की तस्वीर पर बवाल

 सपा ने कैराना शामली मेरठ और आगरा के कुछ बूथों पर गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

पहले चरण की वोटिंंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी देकर लौटाया जा रहा है, उन्हें लंबी लाइन से खदेड़ा जा रहा है। इसके साथ ही सपा ने मेरठ और आगरा की कुछ विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।  मेरठ की सिवालखास विधानसभा -43, बूथ संख्या 81, 82 पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को आपका मतदान हो चुका है,कहकर भगाया जा रहा है। वहीं आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं।  इलेक्शन कमीशन जल्द से जल्द यहां संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें।

यूपी महिला अध्यक्ष ने मतदान को बताया राष्ट्रीय कर्तव्य, नोएडा के मतदान केंद्र पर किया मतदान

पहले चरण का मतदान जारी है, वहीं पीएम मोदी ने सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया और मतदान के प्रति खुशी व्यक्त की

आगरा जिले की 9 विधानसभा सीटों के कई बूथों पर खराब हुई  ईवीएम को ठीक कर फिर शुरू हुआ मतदान

 

 उत्तर प्रदेश: मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने लखनऊ में नियंत्रण कक्ष बनाया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि जहां से भी शिकायतें आ रही है। उन्हें तुरंत संज्ञान में लिया जा रहा है। कई केंद्रों पर मशीन रूकने की भी शिकायतें मिली उन्हें तुरंत बदल दिया। ईसी ने कहा मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है। 

कैराना सीट से बीजेपी विधायक मृगांका सिंह ने किया मतदान

 

मेरठ और बागपत में खराब हुई ईवीएम, थोड़ी देर रूकी रही वोटिंग, सुधार के बाद फिर से शुरू कराया गया मतदान, आपको बता दें बागपत मतदान बूथ को पूरी तरह से महिला विंग संभाल रही है।

सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग,  अभी तक शामली में सबसे अधिक तो अलीगढ़ में सबसे कम 

 

 मुजफ्फरनगर में शादी होने से ठीक पहले अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा  दूल्हा अंकुर बालियान

 

105 साल की वृध्द महिला से मतदान करते हुए कहा मैंने विकास और सुरक्षा के लिए किया मतदान

अलीगढ़ में खैर सीट के टप्पल में मतदान कराने आए होमगार्ड जगतराम निवासी भावनपुर सिद्धार्थ नगर की फिसलने से हुई मौत। जानकारी के मुताबिक नाक में चोट लगने से मौत हुई है।  

 

यूपी में गाजियाबाद से बीजेपी सांसद जनरल वीके सिंह ने डाला वोट। उन्होंने कहा त्तर प्रदेश का सिर्फ एक मुद्दा है कि किस पार्टी ने सुशासन दिया। पहले की सरकार के कार्यकाल और भाजपा के कार्यकाल में फर्क साफ है। हमें विपक्ष के गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है।

9बजे तक दो घंटों में करीब  8 फीसदी मतदान EC,  अभी तक बागपत में सबसे अधिक तो गाजियाबाद में सबसे कम पड़ा वोट

गौतमबुद्धनगर में बदली गईं ईवीएम
गौतमबुद्धनगर की तीनों विधानसभा में मॉक पोल के दौरान 33 वीवी पैट, 26 कंट्रोल यूनिट और 20 बैलेट यूनिट बदली गई है। दनकौर के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में बूथ संख्या 163 पर 10 मिनट के लिए EVM मशीन खराब होने के कारण मतदान कुछ देर तक रुका रहा मशीन खराब होने के बाद भट्टा गांव में EVM बदली गई है

सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है  न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने!

गाजियाबाद पोलिंग बूथ पर सेवाएं और मतदान डाल कर खुशी व्यक्त करते हुए समाजवादी कार्यकर्ता विवेक त्यागी

                          

 

यूपी के पहले चरण की वोटिंग शुरू होते ही नोएडा के बूथों पर दिव्यांग जन मतदान करने पहुंचे

 

यूपी बीजेपी सांसद भोला सिंह ने विधानसभा चुनाव में बुलंदशहर में किया मतदान

EVM खराब होने के डेढ़ घंटे इंतजार के बाद मुजफ्फरनगर में शुरू हुआ मतदान 

                 

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक औसत 7.93% मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक  किसी भी सीट से किसी भी प्रकार की कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली। मतदान शांतिपूर्व जारी है। ईसी के मुताबिक  न ही कहीं से बूथ कैपचरिंग जैसी घटना सामने आई है।

                                                        

किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार और संघ पर हिंदू मुस्लिम करने का आरोप लगाया है। 

योगी सरकार में मंत्री रहे सुरेश राणा शामली में किया मतदान

 

केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट पर किया मतदान

सूबह साढ़े नौ बजे तक वोट परसेंट

बुलन्दशहर में 7.34 फीसदी मतदान
बागपत 8.2 फीसदी मतदान
गाज़ियाबाद 8 फीसदी मतदान 
आगरा 8.1 फीसदी मतदान

मथुरा में 8.36 फीसदी 
हापुड़ में 8.16 फीसदी मतदान
मेरठ में 9 फीसदी  मतदान

8:30 am 

कैराना में गरीबों को नहीं डालने दिया जा रहा वोट, सपा ने कहा वोटरों को भगाया  जा रहा है।

 

8 am

मुजफ्फरनगर के पोलिंग बूथ पर EVM खराब होने की खबर सामने आ रही है। पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं

                                

सभी पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान स्टार्ट हो गया। वोटिंग को लेकर  मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। मथुरा से भाजपा प्रत्याशी एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्नी के साथ गोवर्धन के दानघाटी मंदिर में गिरिराजजी की पूजा अर्चना कर अपने पैतृक गांव गांठोली पहुंचकर मतदान किया। मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विकास हमारी पहचान है, विकास ही हमारा मुख्य मुद्दा है।  गोवर्धन विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी राजकुमार रावत ने सुबह सबसे पहले अपने समर्थकों के साथ गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगाई। इसके बाद मतदान किया।

बागपत  के जैन इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में लोग मतदान  करने पहुंच रहे है। लोग लंबी लंबी लाइनों में लगकर वोट डाल रहे हैं। 

वोटिंग शुरू होते ही सरधना के पोलिंग स्टेशनों पर वोटरों का काफी उत्साह दिख रहा है। मतदान बूथ पर लंबी लंबी लाइनें नजर आ रही हैं।

 58 सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी की कड़ी परीक्षा मानी जा रही है। पहले चरण के चुनाव में योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग,श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा।  पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।  1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.

इन सीटों पर 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला प्रत्याशी, पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र  बनाये गये हैं।  48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक और 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

 यूपी में पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके सभी मताधिकारों से अपने मताधिकार  करने की अपील की है।  पीएम ने सभी मतदाता बंधुओं से कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह भी किया है। 

 

 

बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोगों से वोटिंग की अपील की है

पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे पहले चुनावी चरण का मतदान शुरू हो गया है। मतदान संपन्न कराने वाली पोलिंग पार्टियां वोटिंग में कोविड संक्रमण नियमों का ख्याल रख रही है। वहीं सभी पार्टियों के साथ मतदाताओं से कोरोना नियमों का पालन करने की अनुशंसा की गई है।  

पहले चरण के 11 जिलों में शामिल  शामली, मेरठ, आगरा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मथुरा,मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और अलीगढ़ की 58 विधानसभा सीटों में वोटिंग जारी है। 

प्रथम चरण में अलीगढ़, इगलास(अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी(अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा(अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, फतेहाबाद तथा बाह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मैदान में हैं। इनकी सूची भी तैयार है।


यूपी के गन्ना बेल्ट में पहले दौर का मतदान है,प्रथम चरण की 58 विधानसभा सीटों के प्रमुख दलों के प्रत्याशी

पार्टी -- प्रत्याशी

कैराना विस क्षेत्र संख्या 8
बसपा  --  राजेंद्र उपाध्याय
कांग्रेस  -- मो. अखलाक

भाजपा -- मृगांका सिंह
सपा -- नाहिद हसन

----------------
थानाभवन विस क्षेत्र संख्या 9

भाजपा --  सुरेश राणा
कांग्रेस -- सत्यम सैनी

रालोद -- अशरफ अली
बसपा -- जहीर मलिक
--------------- --
शामली विस क्षेत्र संख्या 10

कांग्रेस --अय्यूब जंग

भाजपा-- तेजेंद्र निर्वाल
रालोद --प्रसन्न चौधरी
बसपा --बिजेंद्र मलिक

-----------------
बुढ़ाना विस क्षेत्र संख्या 11

बसपा -- हाजी अनीस
कांग्रेस-- देवेंद्र कश्यप

भाजपा --उमेश मलिक
रालोद -- राजपाल बालियान
------------------
चरथावल विस क्षेत्र संख्या 12
कांग्रेस -- डा. यास्मीन

भाजपा -- सपना कश्यप
सपा -- पंकज मलिक
बसपा -- सलमान सईद
-------------------
पुरकाजी (सु.) क्षेत्र सं.13

रालोद -- अनिल कुमार
बसपा -- सुरेंद्र पाल सिंह
कांग्रेस -- दीपक कुमार

भाजपा -- प्रमोद ऊटवाल
----------------

खैर विस क्षेत्र संख्या 71
भाजपा अनूप प्रधान
सपा-रालोद भगवती प्रसाद सूर्यवंशी
बसपा चारू कैन
कांग्रेस मोनिका सूर्यवंशी
-----------------
बरौली विस संख्या 72
भाजपा जयवीर सिंह
सपा-रालोद प्रमोद गौड
बसपा नरेंद्र कुमार शर्मा
कांग्रेस गौरांग देव चौहान
------------------
अतरौली विस संख्या 73
भाजपा संदीप सिंह
सपा वीरेश यादव
बसपा डा. ओमवीर
कांग्रेस धर्मेंद्र कुमार
----------------
छर्रा विस संख्या 74
भाजपा रवेंद्र पाल सिंह
सपा-रालोद लक्ष्मी धनगर
बसपा तिलक राज यादव
कांग्रेस अखिलेश कुमार
--------------------
कोल विस क्षेत्र संख्या 75
भाजपा अनिल पाराशर
सपा-रालोद अज्जू इशहाक
बसपा मोहम्मद बिलाल
कांग्रेस विवेक बंसल
-------------------
अलीगढ़ (शहर) विस सं. 76
भाजपा मुक्ता राजा
सपा-रालोद जफर आलम
बसपा रजिया खान
कांग्रेस सलमान इम्तियाज
------------------
इगलास विस क्षेत्र संख्या 77
भाजपा राजकुमार सहयोगी
सपा-रालोद वीरपाल सिंह दिवाकर
बसपा सुशील कुमार
कांग्रेस प्रीति धनगर
-----------------
छाता विस संख्या 81
भाजपा चौधरी लक्ष्मीनारायण
सपा-रालोद तेजपाल सिंह
बसपा सोहनपाल सिंह
कांग्रेस पूनम देवी
------------------
मांट विस संख्या 82
भाजपा राजेश चौधरी
सपा-रालोद संजय लाठर
बसपा श्याम सुंदर शर्मा
कांग्रेस सुमन चौधरी
-------------------
गोवर्धन विस संख्या 83
भाजपा मेघश्याम सिंह
सपा-रालोद प्रीतम सिंह
बसपा राजकुमार रावत
कांग्रेस दीपक चौधरी
---------------
मथुरा विस संख्या 84
भाजपा श्रीकांत शर्मा
सपा देंवेंद्र अग्रवाल
बसपा एसके शर्मा
कांग्रेस प्रदीप माथुर
-----------------
बलदेव विस क्षेत्र संख्या 85
भाजपा पूरन प्रकाश
सपा-रालोद बबिता
बसपा अशोक सुमन
कांग्रेस विनेश सनवाल।

..........................
मुजफ्फरनगर सदर सं. 14
भाजपा -- कपिलदेव अग्रवाल
रालोद -- सौरभ स्वरूप
बसपा -- पुष्पांकर पाल
कांग्रेस -- पंडित सुबोध शर्मा
----------------
खतौली विस क्षेत्र संख्या15

भाजपा -- विक्रम सैनी
रालोद -- राजपाल सैनी
बसपा -- करतार सिंह भड़ाना
कांग्रेस -- गौरव भाटी
-----------------
मीरापुर विस क्षेत्र संख्या 16
भाजपा -- प्रशांत कुमार गुर्जर
रालोद -- चंदन चौहान
बसपा -- मोहम्मद शालिम
कांग्रेस -- मौलाना जमील
-----------------
एत्मादपुर विस क्षेत्र संख्या 86

भाजपा -- डा. धर्मपाल सिंह
सपा-रालोद -- डा. वीरेंद्र चौहान
बसपा -- प्रबल प्रताप सिंह
कांग्रेस -- शिवानी सिंह बघेल
------------------
आगरा कैंट विस संख्या 87
भाजपा -- डा. जीएस धर्मेश
सपा-रालोद -- कुंवर चंद्र वकील
बसपा -- भारतेद्र अरुण
कांग्रेस -- सिकंदर सिंह
------------------

आगरा -- दक्षिण विस संख्या 88
भाजपा -- योगेंद्र उपाध्याय
सपा-रालोद -- विनय अग्रवाल
बसपा -- रवि भारद्वाज
कांग्रेस -- अनुज शर्मा
------------------
आगरा उत्तर विस संख्या 89
भाजपा --पुरुषोत्तम खंडेलवाल
सपा-रालोद -- ज्ञानेंद्र गौतम
बसपा -- शब्बीस अब्बास
कांग्रेस -- विनोद बंसल

-------------------
आगरा ग्रामीण विस सं.90
भाजपा -- बेबीरानी मौर्य
सपा-रालोद -- महेश जाटव
बसपा -- किरण प्रभा
कांग्रेस -- उपेंद्र सिंह
-------------------
फतेहपुर सीकरी विस सं. 91
भाजपा -- चौधरी बाबूलाल
सपा-रालोद -- ब्रजेश चाहर
बसपा -- मुकेश राजपूत
कांग्रेस -- हेमंत चाहर
------------------
खेरागढ़ विस संख्या 92
भाजपा -- भगवान सिंह कुशवाह
सपा-रालोद -- रौतान सिंह
बसपा -- गंगाधर कुशवाह
कांग्रेस -- रामनाथ सिकरवार
------------------
फतेहाबाद विस संख्या 93
भाजपा -- छोटेलाल वर्मा
सपा-रालोद -- रूपाली दीक्षित
बसपा -- शैलेंद्र कुमार
कांग्रेस --होतम सिंह
-----------------
बाह विस संख्या 94
भाजपा पक्षालिका सिंह
सपा-रालोद मधुसूदन शर्मा
बसपा नितिन वर्मा
कांग्रेस श्रीमती मनोज दीक्षित
-----------------
सिवालखास विस संख्या 43
भाजपा मनिंदर पाल सिंह
रालोद गुलाम मोहम्मद
बसपा मुकर्रम अली
कांग्रेस जगदीश शर्मा
----------------
सरधना विस क्षेत्र संख्या 44
भाजपा संगीत सोम
सपा अतुल प्रधान
बसपा संजीव धामा
कांग्रेस सईद रिहानुद्दीन
------------------
हस्तिनापुर (सु.) विस सं. 45
भाजपा दिनेश खटीक
सपा योगेश वर्मा
बसपा संजीव जाटव
कांग्रेस अर्चना गौतम
------------------
किठौर विस संख्या 46
भाजपा सत्यवीर त्यागी
सपा शाहिद मंजूर
बसपा केपी मावी
कांग्रेस बबीता सिंह गुर्जर
-------------------
मेरठ कैंट विस संख्या 47
भाजपा अमित अग्रवाल
रालोद मनीषा अहलावत
बसपा अमित शर्मा
कांग्रेस अवनीश काजला
----------------
मेरठ शहर विस संख्या 48
भाजपा कमलदत्त शर्मा
सपा रफीक अंसारी
बसपा दिलशाद शौकत
काग्रेस रंजन शर्मा
----------------
मेरठ दक्षिण विस संख्या 49
भाजपा डा. सोमेंद्र तोमर
सपा आदिल चौधरी
बसपा दिलशाद अली
कांग्रेस नफीस सैफी
------------------
छपरौली विस क्षेत्र संख्या 50
भाजपा सहेंद्र सिंह रमाला
रालोद प्रो. अजय कुमार
बसपा मोहम्मद साहिक
कांग्रेस डा. युनूस चौधरी
-----------------
बड़ौत विस क्षेत्र संख्या 51
भाजपा कृष्णपाल मलिक
रालोद जयवीर तोमर
बसपा अंकित शर्मा
कांग्रेस राहुल कश्यप
------------------
बागपत विस क्षेत्र संख्या 52
भाजपा योगेश धामा
रालोद अहमद हमीद
बसपा अरुण कसाना
कांग्रेस अनिल देव त्यागी
------------------
लोनी विस क्षेत्र संख्या 53
भाजपा नंद किशोर गुर्जर
सपा-रालोद मदन भैया
बसपा आकिल
कांग्रेस मो. यामिन मलिक
-----------------
मुरादनगर विस संख्या 54
भाजपा अजित पाल त्यागी
सपा-रालोद सुरेंद्र कुमार मुन्नी
बसपा अय्यूब खां
कांग्रेस बिजेंद्र यादव
------------------
साहिबाबाद विस संख्या 55
भाजपा सुनील कुमार शर्मा
सपा-रालोद अमरपाल शर्मा
बसपा अजीत कुमार पाल
कांग्रेस संगीता त्यागी
-------------------

गाजियाबाद शहर विस सं. 56
भाजपा अतुल गर्ग
सपा-रालोद विशाल वर्मा
बसपा कृष्ण कुमार
कांग्रेस सुशांत गोयल
-------------------
मोदीनगर विस संख्या 57
भाजपा डा. मंजू शिवाच
सपा-रालोद सुदेश शर्मा
बसपा डा. पूनम गर्ग
कांग्रेस नीरज कुमारी प्रजापति
-------------------
धौलाना विस संख्या 58
भाजपा धर्मेश तोमर
सपा-रालोद असलम चौधरी
बसपा बासिद अली
कांग्रेस अरविंद शर्मा
-------------------
हापुड़ (सु.) विस संख्या 59
भाजपा विजयपाल
सपा-रालोद गजराज सिंह
बसपा मनीष सिंह
कांग्रेस भावना
-------------------
गढ़मुक्तेश्वर विस संख्या 60
भाजपा हरेंद्र सिंह
सपा-रालोद रविंद्र चौधरी
बसपा मदन चौहान
कांग्रेस आभा चौधरी
-------------------
नोएडा विस क्षेत्र संख्या 61
भाजपा पंकज सिंह
सपा-रालोद सुनील चौधरी
बसपा कृपाराम शर्मा
कांग्रेस पंखुड़ी पाठक
------------------
दादरी विस संख्या 62
भाजपा तेजपाल नागर
सपा-रालोद राजकुमार भाटी
बसपा मनवीर भाटी
कांग्रेस दीपक भाटी चोटीवाला
------------------
जेवर विस क्षेत्र संख्या 63
भाजपा धीरेंद्र सिंह
सपा-रालोद अवतार सिंह भड़ाना
बसपा नरेंद्र भाटी डाढ़ा
कांग्रेस मनोज चौधरी
-------------------
सिकंदराबाद विस संख्या 64
भाजपा लक्ष्मीराज सिंह
सपा राहुल यादव
बसपा मनवीर गुर्जर
कांग्रेस सलीम अख्तर
------------------
बुलंदशहर विस संख्या 65
भाजपा प्रदीप चौधरी
रालोद हाजी युनूस
बसपा कल्लू कुरैशी
कांग्रेस सुशील चौधरी
-------------------
स्याना विस संख्या 66
भाजपा देवेंद्र सिंह लोधी
रालोद दिलनवाज खान
बसपा सुनील भारद्वाज
कांग्रेस पूनम पंडित
----------------
अनूपशहर विस संख्या 67
भाजपा संजय शर्मा
एनसीपी केके शर्मा
बसपा रामेश्वर सिंह
कांग्रेस गजेंद्र सिंह
----------------
डिबाई विस संख्या 68
भाजपा सीपी सिंह
सपा हरीश लोधी
बसपा करन पाल सिंह
कांग्रेस सुनीता शर्मा
-----------------
शिकारपुर विस संख्या 69
भाजपा अनिल शर्मा
रालोद किरन पाल सिंह
बसपा मोहम्मद रफीक
कांग्रेस जियाउर्रहमान
-----------------
खुर्जा (सु.) विस क्षेत्र संख्या 70
भाजपा मीनाक्षी सिंह
सपा बंशी सिंह पहाडिय़ा
बसपा विनोद कुमार
कांग्रेस टुक्कीमल
---------------

 

Created On :   9 Feb 2022 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story