रामविलास पासवान की पुण्यतिथि: पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने एलजेपी संस्थापक को किया सादर नमन, चिराग पासवान ने जताया आभार

डिजिटल डेस्क, पटना। LJP(R) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा आज मेरे नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए संकल्प दिवस के रूप में है। बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की सोच के साथ LJP(R) का हर कार्यकर्ता चुनावी रण में उतरेगा। लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है। कई नेताओं ने एलजेपी संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया। सामाजिक न्याय के प्रखर योद्धा, वंचितों, पिछड़ों और दलितों की आवाज़ उठाने वाले रामविलास पासवान ने हमेशा गरीबों और शोषितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उनका जीवन सार्वजनिक जीवन सेवा, संघर्ष और समर्पण का प्रतीक रहा। भारतीय राजनीति में उनकी छवि एक संवेदनशील और जनप्रिय नेता के रूप में सदैव याद की जाएगी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि सामाजिक न्याय के प्रतीक और जनसेवा के प्रति समर्पित बिहार के लोकप्रिय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्होंने हमेशा समाज के वंचित और शोषित समुदायों के कल्याण के लिए कार्य किया। राजनीति के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी की पोस्ट पर आभार जताते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पोस्ट में लिखा कि अपने खूबसूरत शब्दों में पापा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पीएम मोदी आपका हार्दिक आभार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा ,आपके खूबसूरत शब्दों के लिए धन्यवाद। रामविलास पासवान को राजनीति का मौसम वैज्ञानिक कहा जाता था।
Created On :   8 Oct 2025 1:29 PM IST