Bihar Politics: 'संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा...' पप्पू यादव ने NDA सीट शेयरिंग पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है। आज एनडीए की सीट शेयरिंग मंथन पर रोक लग गई हैं। गठबंधन ने सीटों का ऐलान कर दिया है। इसी को लेकर कांग्रेस नेता और निर्दलिय सांसद पप्पू यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को समाप्त करने का अभियान बिहार में शुरु हो गया है। उनका यह बायन इसलिए आया है कि एनडीए में शामिल जेडीयू 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बीजेपी भी इतनी ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।
पप्पू यादव ने दी ये प्रतिक्रिया
निर्दलिया सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया। नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने हेतु, मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा। बीजेपी 101 सीट और बीजेपी की H टीम, मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट, पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई।"
उन्होंने आगे लिखा, "अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी. जेडीयू 101 पर! नीतीश जी को फिनिश करने का अभियान पूरा, अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ, अपना अधिकार सम्मान बचाओ!"
कब होंगे बिहार में चुनाव
राज्य में विधानसभा के चुनाव दो चरण में होंगे। पहला चरण 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को मतदात किए जाएंगे। इनके परिणाम 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
Created On :   12 Oct 2025 8:17 PM IST