UP Politics: अफगानिस्तानी विदेश मंत्री के भारत आने से भड़के जिया-उर-रहमान, केंद्र और यूपी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने शुक्रवार को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। सपा सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट ट्वीट में कहा कि जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी को भारत सरकार खुद आमंत्रित कर स्वागत करती है, तो किसी को एतराज़ नहीं होता, लेकिन जब उनके दादा और सपा सांसद डॉ. शफीक़ुर्रहमान बर्क ने तालिबान पर बयान दिया था, तब सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में सपा सांसद ने लिखा, “जब तालिबान के मंत्री मुत्ताक़ी को भारत आने पर भारतीय सरकार खुद आमंत्रित करके स्वागत करती है, तब कोई सवाल नहीं उठाता. लेकिन जब संभल के सांसद डॉ. शफीक़ुर्रहमान बर्क साहब ने तालिबान को लेकर बयान दिया था, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उन्हें शर्म आनी चाहिए और यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी थी.” उन्होंने आगे कहा कि अब वही तालिबान मंत्री आगरा में ताजमहल देखेंगे, देवबंद भी जाएंगे, और योगी सरकार उन्हें सुरक्षा देगी. तो सवाल यह है कि “अब किसे शर्म आनी चाहिए और किसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी?”
यह भी पढ़े -रुद्रप्रयाग प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने विकास कार्यों का किया समीक्षा, तेजी लाने का दिया निर्देश
तालिबानी विदेश मंत्री ने इन मुद्दों पर की चर्चा
बता दें, इस समय अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों विदेश मंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जानकारी के अनुसार, भारत यात्रा के दौरान मुत्ताकी आगरा में बने ताजमहल को देखने भी जाएंगे। इसके अलावा वह सहारनपुर के देवबंद का भी दौर करेंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली में हुई भारत-अफगानिस्तान की बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी। बैठक के दौरान अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने साफ कहा है कि तालिबान भारत को एक “दोस्त देश” मानता है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान अपनी धरती पर भारत-विरोधी गतिविधियों की अनुमति कभी नहीं देगा. मुत्ताकी के इस बयान को भारत के लिए एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब क्षेत्रीय स्थिरता और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग अहम मुद्दा बना हुआ है
तालिबान के विदेश मंत्री को लेकर कही ये बात
सांसद बर्क का यह बयान राजनीति में तेजी से चर्चा का विषय बन गई है। जिसमें उन्होंने सरकार पर सवाल उठाया कि एक तालिबानी मंत्री को भारत बुलाकर सम्मान दिया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर उनके दादा के बयान पर एफआईआर दर्ज कर की गई थी। सपा सांसद ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दोहरे मापदंड का मामला है और सरकार को यह बताना चाहिए कि अब शर्म किसे आनी चाहिए थी-बयान देने वाले सांसद को या आज स्वागत करने वाली सरकार को
बता दें, जिया-उर-रहमान बर्क के इस बयान के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब एक तरफ तालिबान मंत्री को भारत बुलाकर सम्मान दिया जा रहा है, तो दूसरी ओर उनके दादा के एक बयान पर उन्हें “देश विरोधी” कहकर एफआईआर दर्ज कर दी गई थी। सपा सांसद ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दोहरे मापदंड का मामला है और सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर तब शर्म किसे आनी चाहिए थी- बयान देने वाले सांसद को या आज स्वागत करने वाली सरकार को।
Created On :   11 Oct 2025 1:06 AM IST