New Delhi News: छत्तीसगढ़ - तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया

- केंद्रीय गृह मंत्री ने सुरक्षा बलों को दी बधाई
- मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त होगा भारत
New Delhi News. नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कामयाबी के लिए सुरक्षा बलों की जमकर सराहना की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं और 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सल मुक्त होना तय है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘नक्सलमुक्त भारत’ के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ (केजीएच) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहाँ आज शान से तिरंगा लहरा रहा है।
कुर्रगुट्टालू पहाड़ पीएलजीए बटालियन 1, डीकेएसजेडसी,टीएससी और सीआरसी जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का एकीकृत मुख्यालय था, जहां नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाए जाते थे। उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी इस सबसे बड़े अभियान को सुरक्षा बलों ने मात्र 21 दिनों में पूरा किया और इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को कोई क्षति नहीं पहुंची है।
Created On :   14 May 2025 8:27 PM IST