IND-PAK Ceasefire: AAP के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी पर साधा निशाना, विश्वासघात करने का लगाया आरोप

AAP के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी पर साधा निशाना, विश्वासघात करने का लगाया आरोप
  • दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
  • पीएम मोदी पर साधा सौरभ भारद्वाज ने निशाना
  • पीओके को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कई समय से तनाव देखने को मिल रहा था। पाकिस्तान की तरफ से पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए थे। लेकिन दोनों देशों ने सीजफायर को लेकर सहमति जता दी थी। जिसके चलते दोनों देशों के बीच शांति हो गई। इसको लेकर ही आम आदमी पार्टी के सदस्य विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी बार बार प्रेस वार्ता करके बीजेपी पर निशाना साध रही है।

आप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों के बैनर में लिखा था कि, पीओके का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा। इस समय आप के कार्यकर्ताओं ने इस बैनर को लेकर फुटओवर ब्रिज पर चढ़कर लगा दिया था। साथ ही नारे बाजी भी की थी।

विश्वासघात करने का लगाया आरोप

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीओके को वापस न लेने के लिए देश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।

सौरभ भारद्वाज ने भी दी प्रतिक्रिया

सौरभ भारद्वाज ने विरोध को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'भारत के सैनिकों ने अपनी जान दाव पर लगाकर पाकिस्तान को खदेड़ा और इस समय पाकिस्तान डरा हुआ था। यह तो POK वापस भारत में मिलाने का सही समय था। ऐसे में इन्होंने सीजफायर करके पूरे देश को धोखा दिया है।'

यह भी पढ़े -‘मैं फिट हूं, बहुत जल्द घर आऊंगा’, वतन वापसी पर बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार की पत्नी ने शेयर की पति से हुई बातचीत

Created On :   14 May 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story