रेसिपी: इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं चीज बॉल, बच्चों को आएगा खूब पसंद

  • घर बनाएं टेस्टी और क्रिस्पी चीज बॉल
  • बच्चों को खूब पसंद आएगा यह डिश
  • यहां जानिए इसकी आसान रेसिपी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मौजूदा समय में मार्केट में मिलने वाली लगभग हर डिश में चीज डाला ही जाता है। इससे उस डिश का टेस्ट और भी ज्यादा बढ़ जाता है। बच्चों को चीज वाली हर एक डिश बहुत पसंद आती है। हालांकि, बाहर मिलने वाली ज्यादातर चीजें टेस्टी तो होती हैं। लेकिन वह बच्चों की हेल्द पर बुरा असर डाल सकती हैं। इसलिए आगर आपके बच्चे को भी बाहर की एक्स्ट्रा चीज वाली डिश पसंद है, तो आप उसके लिए घर पर ही टेस्टी और क्रिस्पी 'चीज बॉल' बनाकर खिला सकते हैं। आइए जानते हैं इस आसान रेसिपी के बारे में-

सामग्री

आलू

लहसुन

पनीर के टुकड़े

नमक

अजवायन मसाला

लाल मिर्च के गुच्छे

काली मिर्च पाउडर

प्याज

लाल शिमला मिर्च

हरी शिमला मिर्च

जमे हुए मकई

मोजारेला चीज

कोटिंग के लिए

मैदा

कॉर्न स्टार्च

नमक

पानी

ब्रेड क्रम्ब्स

तेल

वीडियो क्रेडिट: CookingShooking Hindi

Created On :   15 May 2024 4:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story