नवरात्रि पर इस तरह से बनाएं चटपटी फलहारी भेल, इस रेसिपी से

रेसिपी नवरात्रि पर इस तरह से बनाएं चटपटी फलहारी भेल, इस रेसिपी से

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि हिंदूओ का मुख्य त्यौहार है। नवरात्रि नौ दिनों का बड़ा त्यौहार है जिसकी धूम हमें हर जगह देखने को मिलती है। इस साल नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू होगी। माना जाता है कि, इन दिनों मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करने से हर मनोकामना पुरी होती है। इसलिए भक्त नवरात्रि पर पुरे 9 दिन का व्रत रखते हैं। नवरात्रि के व्रत में सबसे ज्‍यादा चटपटा खाने का मन करता है। मगर फलहार में कहां चटपटा स्‍वाद होता है। इसलिए आज हम आपको लिए एक फलहारी भेल रेसिपी लेकर आएं हैं। जिसे खाने के बाद आप इस रेसिपी को बार बार बनाएंगी। इसे बनाना बेहद ही आसान है। 

 सामग्री-

  • फराली चिवड़ा - 1 कटोरी
  • उबला और मैश किया हुआ आलू - 1 मध्यम आकार का
  • कटा हुआ टमाटर - 1 मध्यम आकार का
  • कटा हुआ खीरा- 1/2
  • कटी हुई शिमला मिर्च - 1/2 पासा
  • नमकीन मूंगफली - 2 बड़े चम्मच
  • कुचले हुए केले के चिप्स - 1/4 कप
  • हरी चटनी - 1 टेबल स्पून
  • इमली की चटनी - 2 बड़े चम्मच
वीडियो क्रेडिट- Sattvik Kitchen

Created On :   18 March 2023 12:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story