रेसिपी: इस साल क्रिसमस पर वॉफल बनाने का है मन, तो इस खास रेसिपी को जरूर करें ट्राई, यहां देखें खास रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस डे आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। अगर आप इस दिन अपने घर पर कुछ अच्छा डिजर्ट बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए चॉकलेट वॉफल की शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप मार्केट जैसा वॉफल घर पर ही बना पाएंगे। तो चलिए चॉकलेट वॉफल बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े -सर्दी में कुछ अच्छा खाने का मन है तो, बनाएं यूपी का ये शानदार निमोना, खाने में लग जाएंगे चार चांद, यहां देखें पूरी रेसिपी
चॉकलेट वॉफल बनाने के लिए शानदार सामग्री
1/4 कप गेहूं का आटा
1/4 कप बिना मीठा कोको पाउडर
3 बड़े चम्मच कस्टर्ड पाउडर
1/2 कप चीनी
2 अंडे
1/4 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
1/4 छोटा चम्मच कुकिंग सोडा
1/4 छोटा चम्मच नमक
3/4 कप दूध
1 बड़ा चम्मच इंस्टेंट कॉफी पाउडर
तेल या मक्खन जरूरत के हिसाब से
यह भी पढ़े -न्यू ईयर पार्टी में कुछ हटकर खाने का मन है, तो इस खास बिस्कॉफ चीजकेक की रेसिपी पर डालें नजर, खाकर सभी करेंगे तारीफ
वीडियो क्रेडिट- Vidyascooking
Created On :   21 Dec 2025 6:08 PM IST












