चैंपियनशिप 2025: केरला के त्रिशूर में आयोजित नेशनल आर्म रेसलिंग पंजा कुश्ती में ग्वालियर के रोहित सिंह ने जीते दो स्वर्ण पदक, मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन

केरला के त्रिशूर में आयोजित नेशनल आर्म रेसलिंग  पंजा कुश्ती में ग्वालियर के रोहित सिंह ने जीते दो स्वर्ण पदक, मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन
  • कई राज्यों की 29 टीमों के 1500 खिलाड़ियो ने लिया था भाग
  • 29 जून से 02 जूलाई तक आयोजित हुई नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2025
  • पी ए एफ आई की अध्यक्ष प्रीति झगियानी ने रोहित को दी बधाई और शुभकामनाएं
  • ग्वालियर के रोहित सिंह ने 02 स्वर्ण पद व खुशी लहरिया ने 01 व्रांज पदक जीता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के खिलाड़ी रोहित सिंह ने केरला के त्रिशूर में आयोजित नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 (पंजा कुश्ती) में दो स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। रोहित सिंह के कोच विक्रम अवार्ड से सम्मानित मनीष कुमार ने उनकी इस जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें 29 जून से 02 जूलाई तक आयोजित नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 (पंजा कुश्ती) में कई राज्यों की 29 टीमों के 1500 खिलाड़ियो ने भाग लिया था। ग्वालियर के रोहित सिंह ने 02 स्वर्ण पद व ग्वालियर की ही खुशी लहरिया ने 01 व्रांज पदक जीता।

ग्वालियर वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ.केशव पाण्डे, संस्था के सचिव डॉ.आदित्य भदौरिया,तारीक खान सचिव एवं मनोहर सिंह शेखावत अध्यक्ष मध्य प्रदेश पंजा कुश्ती संघ और प्रो.पंजा के संस्थापक प्रवीण डबास एवं पी ए एफ आई की अध्यक्ष प्रीति झगियानी ने टीम को बधाई एव शुभकामनाएँ दी।

इससे पहले भी दिव्यांग रोहित सिंह ने 22 वीं एशियाई पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 (सीपीयू ) में 60 किग्रा भार वर्ग में 01-स्वर्ण पदक और (सीपीयू)70 किग्रा भार वर्ग में 02- कांस्य पदक जीते है। दिल्ली में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 20 देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। रोहित की इस कामयाबी को लेकर मध्यप्रदेश जनसंपर्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा रोहित ने पैरा आर्म रेसलिंग कप-2025 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक और 70 किग्रा भार वर्ग में दो कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रोहित की प्रशंसा कर उन्हें पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए देने की घोषणा की, साथ ही सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भी मौजूद थे।

Created On :   13 July 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story