French Open 2020: सोफिया केनिन पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में, अब इगा स्वियातेक से होगी खिताबी भिड़ंत

French Open 2020: Sofia Kenin and Iga swiatek reaches the final of French Open for the first time
French Open 2020: सोफिया केनिन पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में, अब इगा स्वियातेक से होगी खिताबी भिड़ंत
French Open 2020: सोफिया केनिन पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में, अब इगा स्वियातेक से होगी खिताबी भिड़ंत
हाईलाइट
  • केनिन ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में पेट्रा क्विटोवा को 6-4 7-5 से हराया
  • वर्ल्ड नंबर-4 सोफिया केनिन पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची

डिजिटल डेस्क। अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-4 सोफिया केनिन ने गुरुवार को पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में दो बार की विम्बलडन विजेता पेट्रा क्विटोवा को 6-4 7-5 से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब फाइनल में शनिवार को केनिन का सामना पोलैंड की युवा खिलाड़ी इगा स्वियातेक से होगा। इगा स्वियातेक ने अन्य सेमीफानइल मैच में अर्जेंटीना की नादिया पोदोरोस्का को मात देकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है।  

अमेरिकी खिलाड़ी केनिन ने इस साल मेजर टूर्नामेंट में 16 मैच जीते हैं, उन्होंने जीत की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न पार्क में की और वह पिछले महीने अमेरिकी ओपन के भी चौथे दौर तक पहुंची थीं, उन्हें सातवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की क्विटोवा को हराने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

स्वियातेक ने पादोरोस्का को हराया
वहीं 19 साल की स्वियातेक ने पादोरोस्का को 6-2 6-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। जिससे वह 1975 के बाद शुरू हुई डब्ल्यूटीए कम्प्यूटर रैंकिंग के बाद रोलां गैरो के महिला फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंकिंग की खिलाड़ी बन गई हैं। उनकी रैंकिंग 54 है, वह ओपन युग में 7वीं गैर वरीय खिलाड़ी हैं जो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। यह उनका पहला मेजर फाइनल है। 

Created On :   9 Oct 2020 6:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story