Shafali Verma record: दूसरे टी20 मैच में शेफाली वर्मा ने रचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली प्लेयर बनीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इतिहास रचा दिया। वह 22 साल की उम्र से पहले सर्वाधिक टी20 फिफ्टी लगाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई। उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 92 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 26.73 की औसत के साथ 2,299 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर हैं, जिन्होंने 22 साल की उम्र से पहले 10 अर्धशतक लगाए थे। आयरलैंड की गैबी लुईस 10 अर्धशतकों के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत की जेमिमा रोड्रिग्स 7 फिफ्टी के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे टी20 मैच में शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ किसी भारतीय खिलाड़ी की ओर से बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
मैच की बात करें भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले को 7 विकेट से जीता। टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए। टीम की तरफ से हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। भारत की तरफ से वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 1-1 सफलता मिली।
यह भी पढ़े -विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे फैंस! नहीं होगा दिल्ली और मुंबई के ग्रुप मैचों का लाइव प्रसारण
इसके जवाब में भारत ने महज 11.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 छक्का और 11 चौके निकले। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 26 रन की पारी खेली। इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।
Created On :   24 Dec 2025 12:37 AM IST














