Rashid Khan News: राशिद खान के लिए लोकप्रियता बनी खतरे की वजह! सफर के लिए करते हैं बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल, पढ़े पूरी खबर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया के स्टार प्लेयर अफगानिस्तान के राशिद खान की जान को खतरा है। यह बात खुद उन्होंने कही। मैदान पर अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले राशिद की निजी जिंदगी उतनी ही चुनौतियों से भरी हुई है। उनके लिए शोहरत कई तरह की पाबंदियां लेकर आई है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ बातचीत में राशिद खाने ने अपनी निजी जिंदगी पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। जब पीटरसन ने उनसे पूछा कि क्या वो राजधानी काबुल की सड़कों पर खुलेआम घूम सकते हैं? इसका जवाब राशिद ने 'ना' में दिया।
उन्होंने कहा कि वो काबुल की सड़कों पर ब्रुलेटप्रूफ कार में सफर करते हैं। इसकी वजह कोई लग्जरी लाइफ जीना नहीं है, बल्कि सुरक्षा है। राशिद के अनुसार अफगानिस्तान में, जहां के हालात अच्छे नहीं हैं, वहां 'गलत समय पर गलत जगह' होना खतरनाक साबित हो सकता है।
इस बातचीत में में राशिद ने हैरान करने वाली बात कही। उन्होंने इस तरह की सिक्योरिटी को नॉर्मल बताया। उनकी इस बात को सुनकर केविन पीटरसन भी चौंक गए। वहीं राशिद ने बेहद शांत अंदाज में कहा कि अफगानिस्तान में कई लोग ऐसे हालात में रहते हैं और यह वहां की सच्चाई है।
यह भी पढ़े -राशिद खान की कप्तानी और टीम के हालिया प्रदर्शन तक.., इन कारणों से एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है अफगानिस्तान टीम
बता दें कि राशिद खान आज के समय में अफगानिस्तान के सबसे फेमस व्यक्तियों में से एक हैं। उन्होंने अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वह आईपीएल, बीबीएल और दुनिया की दूसरी बड़ी टी20 लीगों में खेलते हैं, जिससे उनकी छवि इंटरनेशनल क्रिकेट स्टार के रूप में बन गई है। इसी लोकप्रियता के चलते वह असामाजिक और राजनीतिक तत्वों के निशाने पर भी आ सकते हैं। हालांकि राजधानी की सड़कों पर पैदल न घूम पाने की वजह से ऐसा नहीं है कि उनका अपने देश के लिए प्यार कम हो गया है। अफगानिस्तान का नागरिक होने का गर्व उन्हें हमेशा रहेगा और वह अपने देश का नाम यूं ही रोशन करते रहेंगे।
Created On :   23 Dec 2025 5:46 PM IST













