Asia Cup 2025: राशिद खान की कप्तानी और टीम के हालिया प्रदर्शन तक.., इन कारणों से एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है अफगानिस्तान टीम

- 9 सितंबर से खेला जाएगा क्रिकेट एशिया कप
- शानदार फॉर्म में चल रही अफगानिस्तान की टीम
- एशिया कप जीतने के बड़े दावेदार में से एक है अफगानिस्तान टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए संयुक्त अरब अमीरत के अलावा बाकी सभी 7 टीमों अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दो टीमें 4-4 के ग्रुप में बंटी हुई हैं। ग्रुप-ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई हैं। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं। अफगानिस्तान की टीम अब तक एक भी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है, लेकिन इस बार टीम ये टाइटल हासिल कर सकती है। एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान सबसे बड़े दावेदार के तौर पर नजर आ रहा है।
अफगानिस्तान की जिस ग्रुप में है उसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग हैं। ग्रुप में जैसी टीमें हैं उनको देखते हुए अफगानिस्तान के इस पड़ाव को पार करके सुपर-4 में जाने की काफी उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। आइए उन तीन बड़े कारणों के बारे में जानते हैं, जो ये बता रहे हैं कि इस बार एशिया कप अफगानिस्तान जीत सकता है।
राशिद खान की धाकड़ गेंदबाजी
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह टिम साऊदी को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान ने ये मुकाम 1 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में हासिल किया। इस मुकाबले में राशिद ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। यदि राशिद का ये फॉर्म एशिया कप में भी बरकरार रहता है, तब विपक्षी टीम के बल्लेबाजों का इस खिलाड़ी के आगे टिक पाना मुश्किल होगा।
वर्ल्ड कप में कई बड़ी टीमों को दी मात
वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगानिस्तान टीम ने शानदार परफॉर्म किया था। ये टीम अब बड़े टूर्नामेंट में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा चुकी है। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को मात देकर उसने ये भी दर्शा दिया था कि आने वाले टूर्नामेंट में वो जीतने के लिए देखेगी। राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ये एशिया कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। ये टूर्नामेंट 28 सितंबर तक खेला जाएगा।
Created On :   2 Sept 2025 7:58 PM IST