Cricket World Record: टी20 के किंग बने राशिद खान, टिम साउथी को पछाड़कर बने हाईएस्ट विकेट टेकर, देखें टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट

- राशिद खान की टी20 में बादशाहत कायम
- यूएई के खिलाफ मैच में बनाया कीर्तिमान
- टीम साउथ को पीछ छोड़ते हुए बने टी20 के हाईएस्ट विकेट टेकर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप में जीत हासिल करने के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस मेगाइवेंट से पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इतिहास रच दिया है। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद ने सोमवार, 1 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में ये उपलब्धि हासिल की है। अफगानिस्तान के कप्तान ने इस मुकाबले में 4 ओवर फेंके और केवल 11 रन देकर तीन सफलता हासिल कीं। इसी के साथ वह टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। राशिद खान ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है। बात करें टॉप 5 हाईएस्ट विकेट टेकर बॉलर्स की तो इस लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है।
आइए जानते हैं टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के टॉप5 गेंदबाज कौन हैं...
राशिद खान
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब राशिद खान का नाम जुड़ गया है। उनके नाम 98 मैचों में 165 विकेट दर्ज हैं।
एशिया कप के लिए राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और राशिद खान इससे पहले ही शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं।
टिम साउथी
टी20 में हाईएस्ट विकेट टेकर गेंदबाजों की सूची में दूसरा नंबर न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी का है। उन्होने 126 मैचों में 164 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड का यह महान गेंदबाज अब संन्यास ले चुका है। उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2024 में खेला था।
ईश सोढ़ी
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरा नाम ईश सोढ़ी का है। उनके नाम 126 मैचों में 150 विकेट दर्ज हैं।
शाकिब-अल-हसन
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और लीजेंड बॉलर शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। उनके नाम 129 मैचों में 149 विकेट दर्ज हैं। शाकिब ने 129 मैचों में 149 विकेट लिए हैं।
मुस्तफिजूर रहमान
टी20 इंटरनेशनल में सबसे जयादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के मीडियम पेसर मुस्तफिजूर रहमान का नाम है। उन्होंने 113 मैचों में 142 विकेट लिए हैं। वह एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश स्क्वाड में शामिल हैं।
Created On :   2 Sept 2025 6:53 PM IST