VHT Punjab Team Squad: घरेलू क्रिकेट खेलकर फॉर्म में करेंगे वापसी गिल, पंजाब टीम से खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी

घरेलू क्रिकेट खेलकर फॉर्म में करेंगे वापसी गिल, पंजाब टीम से खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। सोमवार को घोषित हुई पंजाब की 18 सदस्यीय टीम में उनका नाम शामिल है। गिल के लिए यह टूर्नामेंट फॉर्म में वापसी का अच्छा मौका होगा।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। सोमवार को घोषित हुई पंजाब की 18 सदस्यीय टीम में उनका नाम शामिल है। स्क्वाड में अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह भी हैं। टीम का पहला मैच 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ खेला जाएगा। हालांकि ये तीनों टूर्नामेंट के कितने मैच खेल पाएंगे ये अभी निश्चित नहीं है। क्योंकि टीम इंडिया अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इन सीरीज में गिल, अभिषेक और अर्शदीप सिंह खेलेंगे।

गिल के पास खुद को साबित करने का मौका

गिल का विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना इसिलिए भी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि वह बीते कुछ दिन से खराब बल्लेबाजी के लिए आलोचकों के निशाने पर हैं। उन्हें शनिवार को टी20 वर्ल्डकप के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी गिल के लिए दोबारा फॉर्म में वापसी करने का अच्छा जरिया होगा।

जयपुर में खेले जाएंगे सभी मैच

पंजाब टूर्नामेंट के अपने सभी लीग मैच जयपुर में खेलेगा। पंजाब की टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। क्योंकि उसके पास गिल और अभिषेक के अलावा प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह और हरप्रीत ब्रार जैसे बैटर हैं। वहीं गेंदबाजी में उनकी सबसे बड़ी ताकत अर्शदीप सिंह होंगे। वे 2024-25 सीजन में पंजाब के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनके अलावा गुरनूर ब्रार और कृष्ण भगत भी टीम का हिस्सा हैं। अभी टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलील अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जसनप्रीत सिंह, गुरनूर ब्रार, हरप्रीत ब्रार, रघु शर्मा, कृष्ण भगत, गौरव चौधरी और सुखदीप बाजवा।

Created On :   22 Dec 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story