Rinku Singh In World Cup Team: T20 वर्ल्डकप टीम में चुने गए रिंकू सिंह, फूले नहीं समा रहीं मंगेतर सांसद प्रिया, कुछ यूं किया रिएक्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने शनिवार को टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों की एंट्री हुईं जिसने एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक को चौंका दिया। इन्हीं में से एक मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह का चयन है। सभी यह मान रहे थे कि जो टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेली थी उसी का सिलेक्शन वर्ल्डकप के लिए होगा। लेकिन रिंकू सिंह और ईशान किशन के सिलेक्शन ने सभी को हैरान कर दिया।
रिंकू की मंगेतर ने जताई खुशी
टीम इंडिया के वर्ल्डकप के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम में अपने मंगेतर रिंकू का नाम देखकर यूपी के मछलीघर से सपा सांसद प्रिया सरोज काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें BCCI की सेलेक्शन लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए प्रिया सरोज ने हार्ट और ईविल आई लगाकर प्रतिक्रिया दी है। उनका यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उधर रिंकू सिंह ने भी इंडियन स्क्वाड का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि रिंकू सिंह ने जब से टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया है, वह एक मैच फिनिशर के रूप में उभरे हैं। वह अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें जगह न मिलने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की। इसी के चलते उन्हें वर्ल्डकप टीम में जगह दी गई।
रिंकू के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के अब तक 35 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 161 के शानदार स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं। नाबाद 69 रन उनका बेस्ट स्कोर है।
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह।
Created On :   20 Dec 2025 7:25 PM IST












