Ishan Kishan In T20 WC Squad: दो साल से थे बाहर...फिर कैसी मिली टीम इंडिया में एंट्री? जानें ईशान किशन के चयन पर क्या बोले अजित अगरकर

दो साल से थे बाहर...फिर कैसी मिली टीम इंडिया में एंट्री? जानें ईशान किशन के चयन पर क्या बोले अजित अगरकर
चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारतीय टीम की उपकप्तानी संभाल रहे शुभमन गिल को ड्रॉप कर और दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन को सेलेक्ट कर सभी को चौंका दिया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीसीसीआई ने शनिवार को टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा था कि वर्ल्डकप में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो कि साउथ अफ्रीका सीरीज में खेल रहे हैं। लेकिन चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम की उपकप्तानी संभाल रहे शुभमन गिल को ड्रॉप कर और दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन को सेलेक्ट कर सभी को चौंका दिया।

ईशान किशन के बारे में न तो एक्सपर्ट्स सोच रहे थे और न ही फैंस। ऐसा माना जा रहा था कि चयनकर्ता विकेटकीपरों के रूप में संजू सैमसन, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत का चयन करेंगे। तो फिर ऐसे में ईशान को वर्ल्डकप टीम में कैसे जगह मिल गई।

चयन पर क्या बोले अगरकर?

इस बात का जवाब मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने दिया है। उन्होंने ईशान किशन के सिलेक्शन पर कहा- 'आपकी राय मेरी राय से अलग हो सकती है। कभी-कभी जब आप खिलाड़ियों को चुनते हैं, तो यह मुश्किल होता है। हम अब भी सोचते हैं कि वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं।'

बता दें कि ईशान 753 दिन बाद इंडिया की टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोवाहाटी में खेला था।

इस वजह से मिली जगह

टीम में ईशान की वापसी की सबसे बड़ी वजह हाल ही में हुई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन है। उन्होंने टूर्नामेंट में न केवल बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया बल्कि शानदार कप्तानी भी की। उनके नेतृत्व में झारखंड टीम ने अजेय रहते हुए पहली बार सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की। ईशान ने टूर्नामेंट में 2 शतक के साथ सबसे ज्यादा 517 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 33 छक्के निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197.32 का रहा।

वहीं, ईशान के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 796 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 89 है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ईशान किशन।

Created On :   20 Dec 2025 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story