India T20 World Cup squad: टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं
7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सू्र्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस 15 सदस्यीय टीम की कमान सू्र्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं, अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं खराब फॉर्म और चोट से जूझ रहे शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन की स्क्वाड में एंट्री हुई है। वह दो साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं।

मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में शनिवार को सेलेक्टर्स की मीटिंग हुई, इसके बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम की अनाउंसमेंट की। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर मौजूद थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 स्क्वाड में से शुभमन गिल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में न खेलने वाले रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ईशान किशन।

बता दें कि 7 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक होने वाले टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं। भारत टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में होगा। उसके साथ इस ग्रुप में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान की टीम भी हैं। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Created On :   20 Dec 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story