Asia Cup U-19 Final: खिताबी मुकाबले में भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 191 रन से दर्ज की जीत, दूसरी बार जीती एशिया कप की ट्रॉफी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 191 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इससे पहले उसने साल 2012 में एशिया कप जीता था तब फाइनल मैच टाई होने की वजह से उसे भारत के साथ ट्रॉफी साझा करनी पड़ी थी। दुबई के ICC एकेडमी में भारत के कप्तान पीयूष म्हात्रे ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। समीर मिन्हास की शानदार पारी के दम पर भारत के सामने पाकिस्तान ने 348 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। जबाव में भारतीय टीम 27वें ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप
348 रन के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम के दोनों ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे दोनों ओपनर फ्लॉफ रहे। सबसे ज्यादा उम्मीदें वैभव सूर्यवंशी से थीं, लेकिन वह केवल 26 रन ही बना सके। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 36 रन दीपेश देवेंद्रन ने बनाए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से अली रजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद सय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान के खाते में 2-2 विकेट आए।
वहीं पाकिस्तान की तरफ से समीर मिन्हास ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 113 गेंदों पर 172 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा अहमद हुसैन ने 56 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं, खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले। कनिष्क चौहान के खाते में एक विकेट गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल।
पाकिस्तान - फरहान यूसुफ (कप्तान), समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम।
Created On :   21 Dec 2025 5:34 PM IST













