Chhattisgarh News: बेलबहरा प्रक्षेत्र में जिपं सदस्य रामजीत लकड़ा के हाथों कृषकों को मिला मत्स्य बीज

बेलबहरा प्रक्षेत्र में जिपं सदस्य रामजीत लकड़ा के हाथों कृषकों को मिला मत्स्य बीज
मनरेगा डबरियों से बढ़ेगी आय और पोषण, 2000 नग कार्प मछली बीज मुफ्त प्रदान

डिजिटल डेस्क, रायपुर। रजत जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर जिले में मनरेगा अंतर्गत निर्मित डबरियों को आय और पोषण का नया आधार बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की गई है। मनेन्द्रगढ़, भरतपुर और खड़गवां विकासखण्ड में मत्स्य पालकों को अनुदान स्वरूप प्रति डबरी 2000 नग मिश्रित मेजर कार्प मत्स्य बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बेलबहरा (वि.ख. मनेन्द्रगढ़), जनकपुर (वि.ख. भरतपुर) और आमाडांड (वि.ख. खड़गवां) के मत्स्य बीज प्रक्षेत्रों से किसानों को बीज वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। प्रत्येक विकासखण्ड की 100-100 डबरियों को इस योजना में सम्मिलित किया गया है। सरकार की यह पहल न केवल मत्स्य पालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी बल्कि ग्रामीण अंचल में पौष्टिक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। अब किसानों को मछली बीज खरीदने का आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। विशेषज्ञों के अनुसार यह कदम आय वृद्धि के साथ-साथ कुपोषण दूर करने में भी कारगर सिद्ध होगा।

इसी दिशा में मत्स्य बीज फिंगरलिंग संचय योजना भी लागू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान (इकाई लागत 4000 रुपये प्रति हेक्टेयर) पर मछली बीज वितरित किया जाएगा। इसका लाभ जिले के पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियों, मछुआ समूहों के सदस्यों और व्यक्तिगत हितग्राहियों को मिलेगा। शर्त यह है कि उनके पास अपनी डबरी अथवा तालाब होना चाहिए या फिर उन्होंने शासकीय तालाब/जलाशय को दस वर्षीय लीज पर लिया हो। इस कड़ी में 27 अगस्त 2025 को मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के बेलबहरा स्थित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामजीत लकड़ा (भगत बाबू) ने कृषकों को अनुदानित मत्स्य बीज प्रदान किया। कार्यक्रम में सहायक संचालक मछली पालन ओ.पी. मंडावी भी उपस्थित रहे। ग्राम बंजी, बुन्देली, पाराडोल, भौंता, नारायणपुर और छिपछिपी के कृषकों ने बीज प्राप्त किया और सरकार की इस पहल को आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बताया।

Created On :   29 Aug 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story