Chhattisgarh News: गौरेला पेंड्रा मरवाही: दानवीर भामाशाह पुरस्कार के लिए इच्छुक व्यक्ति-संस्था से 21 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को प्रति वर्ष आयोजित राज्योत्सव के अवसर पर दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति अथवा संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया जाता है। चयनित व्यक्ति-संस्था को सम्मान के रूप में 1 लाख रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इच्छुक व्यक्ति-संस्था पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र कार्यालय सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने गौरेला में संपर्क कर 21 सितम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि दानवीर भामाशाह एक प्रसिद्ध व्यापारी और सेनापति थे, जिन्होंने महाराणा प्रताप के लिए अपना सबकुछ दान कर दिया। हल्दीघाटी के युद्ध के बाद महाराणा प्रताप की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए, भामाशाह और उनके भाई ताराचंद ने उन्हें 20 लाख स्वर्ण मुद्राएँ और 25 करोड़ रुपये दिए, जिससे महाराणा प्रताप एक नई सेना संगठित कर सके। यह सहयोग महाराणा प्रताप के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ और भामाशाह की दानवीरता तथा देशप्रेम ने इतिहास में उन्हें अमर कर दिया।
Created On :   11 Sept 2025 6:00 PM IST