Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने दिया बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान, बीजेपी का आया नया नारा, कहा- 'सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा'

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने दिया बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान, बीजेपी का आया नया नारा, कहा- सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा
  • बिहार में जल्द ही होने वाले हैं चुनाव
  • चुनावों को लेकर सभी पार्टियों में प्रतिक्रिया का दौर है जारी
  • यूपी के उपमुख्यमंत्री ने दिया एनडीए के लिए नया नारा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निसाना साधा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि, वे एक तरफ नक्सलवाद को बढ़ावा देते हैं। इसी बीच उन्होंने एक्स पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि, इंडी को धता बताकर राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति के चुनाव में 60 प्रतिशत ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है।

उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर क्या पोस्ट किया?

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए विपक्षियों को घेरा है। उन्होंने लिखा है कि, 'इंडी गठबंधन को धता बताकर राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 फीसदी से अधिक मतों से जीता है। दुर्भाग्य है कि इंडी गठंबधन ने इस चुनाव में उस नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया था, जिसको यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने लगभग ठिकाने लगा दिया है। अब बारी बिहार की है।'

यह भी पढ़े -'उनकी ताकत लड़ाई में जाती है',उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA की जीत पर बोले नित्यानंद राय, विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना

बिहार के चुनाव के लिए दिया नया नारा

केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिहार के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा है कि, 'वहां विधानसभा चुनाव में एनडीए का नारा होगा- 'सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा।' जनता को मोदी जी की डबल इंजन की सरकार इसलिए भाती है क्योंकि वह सबके जीवन में 'रोशनी' लाती है।'

कब होने वाले हैं बिहार में चुनाव?

बिहार के चुनावों को लेकर अभी फिक्स डेट लागू नहीं हुई है। लेकिन इस साल के अक्टूबर-नवंबर तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Created On :   10 Sept 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story