बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पीएम मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में करेंगे जनसभाएं, खड़गे -राहुल भी कई रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर चुनावी अभियान को देंगे नई ऊर्जा

डिजिटल डेस्क, पटना। मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी जंग तेज होती जा रही है, चुनाव में प्रचारी अभियान को नई ऊर्जा देने के लिए पीएम मोदी समेत ,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गांधी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। एनडीए की ओर से प्रचार को हवा देने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाएं करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में कई रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन बुधवार को बताया कि वे गुरुवार को मुजफ्फरपुर और छपरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम ने लिखा मेरे बिहार के परिवारजन इस चुनाव में बीजेपी-एनडीए की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे। मुझे जनता से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। आपको बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने 24 अक्तूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियां कर एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार में तीन रैलियों और कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जरिए प्रचार अभियान में कई नेता शामिल होंगे। आपको बता दें राहुल गांधी ने बीते दिन बुधवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा से अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की, मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी इस हफ्ते के अंत तक बिहार चुनाव में प्रचार करने पहुंचेंगी।
सभा, जनसभा, रैलियां, यात्रा और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हर दल के नेता का अपनी पार्टी पक्ष में कहना है कि जनता परविर्तन चाहती है और इस बार हम निश्चित रूप से जीत दर्ज करेंगे। आपको बता दें 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुनावी मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों और दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा। इन दोनों चरणों में कुल 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1085 प्रत्याशी यानी करीब 41 प्रतिशत पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर ,जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रही।
Created On :   30 Oct 2025 10:07 AM IST












