महाराष्ट्र: वाशिम में बंजारा समुदाय ने प्रदर्शन कर एसटी आरक्षण की मांग की, अप्रिय घटना से बचने के मकसद से प्रशासन नेभारी पुलिस बल किया तैनात

डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र के वाशिम में बंजारा समुदाय ने अनुसूचित जनजाति आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए किसी भी अशांति और बवाल होने से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। पुलिस की भारी तैनात किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए की गई है।
बंजारा समुदाय एसटी आरक्षण की मांग कर रहा है। हैदराबाद गजट के अनुसार प्रदर्शनकारियों एसटी आरक्षण प्रदान करने की मांग कर रहे है। मांग को लेकर वाशिम में हजारों की संख्या में बंजारा समुदाय के लोगों ने मार्च निकाला। प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन ने 800 पुलिसकर्मियों को तैनात की है।
Created On :   30 Oct 2025 10:23 AM IST












