बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'वो केवल पुतला बने हुए हैं', तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर बोला तीखा हमला

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ-साथ सियासी पारा हाई होता जा रह है। राज्य में चुनाव प्रचार के बढ़ने के साथ-साथ सियासी दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। इस बीच मुजफ्फरपुर में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान महागठबंधन के सीएम फेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में एनडीए पर तीखा हमला बोला।
यह भी पढ़े -बिहार चुनाव 2025 विकास की आस में हर बार अलग पार्टी को चुनाव जिताते हैं भबुआ के वोटर, इस बार भी हैं तैयार
तेजस्वी यादव ने एनडीए पर साधा निशाना
जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या उनकी राहुल गांधी के साथ मतभेद किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि जिसकी आंखों में नकारात्मकता ही भरी हो, उनके लिए हमारे पास कोई जवाब नहीं है। हम लोग अपना काम कर रहे हैं, एकजुट हैं और मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार की जनता को पता है कि वो केवल पुतला बने हुए हैं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह, जो बाहरी लोग हैं, वो लोग बिहार को चलाने का काम कर रहे हैं।" इसके बाद तेजस्वी यादव ने पूछा कि नीतीश कुमार कौन से फैसले ले रहे हैं?
यह भी पढ़े -भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि! कुल बिजली उत्पादन क्षमता में ग्रीन एनर्जी की हिस्सेदारी बढ़कर 51 प्रतिशत हुई
पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
वहीं, मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा , "20 सालों तक आप लोगों ने नीतीश कुमार को मौका दिया। एनडीए को मौका दिया। 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। केंद्र और राज्य में उनकी सरकार है। फिर भी पूरे देश में सबसे गरीब राज्य बिहार है। सबसे ज्यादा पलायन और सबसे ज्यादा मंहगाई है। तेजस्वी ने किसी का कोई नुकसान किया है? एक मौका मिलेगा तो नौकरी पक्की मिलेगी। तेजस्वी आपकी उम्मीदों पर छक्का लगाएगा।"
Created On :   29 Oct 2025 9:01 PM IST












