उत्तरप्रदेश: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दो दिवसीय रायबरेली का दौरा, योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह ने किया विरोध , लगाए वापस जाओ के नारे

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दो दिवसीय रायबरेली का दौरा, योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह ने किया विरोध , लगाए वापस जाओ के नारे
  • राहुल गांधी आज और कल यानी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे
  • लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सांसद गांधी का छठा रायबरेली दौरा
  • राहुल गांधी के काफिले के विरोध में धरने पर बैठे योगी सरकार के मंत्री

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दो दिवसीय रायबरेली का दौरा है। राहुल गांधी आज और कल यानी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे। उत्तरप्रदेश के लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे गांधी का प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। यहां से राहुल गांधी सड़क रास्ते से रायबरेली पहुंचे। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सांसद गांधी का छठा रायबरेली दौरा है। इससे पहले वे 29 और 30 अप्रैल को रायबरेली आए थे।

रायबरेली में राहुल गांधी के काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा। योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने बीजेपी समर्थकों के साथ राहुल गांधी के काफिले के रास्ते में धरने पर जमीन में ही बैठ गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के वापस जाओ के नारे लगाए।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे। यहां से वे रायबरेली जाएंगे, जहा वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर कहा, "राहुल गांधी आ रहे हैं और हम सब उनका स्वागत करते हैं निश्चित तौर से वह आज रायबरेली जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।"

हालांकि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की वजह से कांग्रेस सासंद का काफिला प्रदर्शन स्थल से पहले ही रोक दिया गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मंत्री दिनेश सिंह को उठाया। आपको बता दें राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे रायबरेली के लिए रवाना हुए। दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। हरचंदपुर में गाड़ी रुकवाकर सपा और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी का स्वागत किया।

Created On :   10 Sept 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story