VP Election 2025: 'उनकी ताकत लड़ाई में जाती है', उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA की जीत पर बोले नित्यानंद राय, विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना

- सी.पी राधाकृष्ण बने देश के उपराष्ट्रपति
- एनडीए की जीत पर नित्यानंद राय की प्रतिक्रिया
- विजेंद्र गुप्ता ने दी बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने बुधवार (10 सितंबर) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें भारी संख्या में वोट मिले हैं। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। राय ने कहा कि विपक्ष की ताकत केवल और केवल लड़ाई-झगड़ा करने में जाती है। आपको बता दें कि, एनडीए उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन 452 मतों से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने उनके प्रतिद्वंदी इंडिया महाठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को हराया है। रेड्डी के पाले में 300 वोट पड़े हैं।
विपक्ष पर निशाना
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उपराष्ट्रपति का पद एक संवैधानिक पद है और एनडीए उम्मीदवार की शानदार जीत हुई है। हमें भारी मत मिले हैं, जिससे यह संदेश जाता है कि विपक्ष ने जो चाल चली और उसे जो करारी हार मिली, उससे साफ है कि विपक्ष अपनी ताकत और बुद्धि का इस्तेमाल सिर्फ लड़ाई-झगड़ों के लिए करता है। बिहार की जनता की ओर से मैं हमारे नए उपराष्ट्रपति महोदय को हार्दिक बधाई देता हूं।
सीपी राधाकृष्ण को दी बधाई
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सीपी राधाकृष्ण को देश का उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने बहुत अच्छे अंतर से चुनाव जीता है और देश को उनसे बहुत उम्मीदें हैं।
Created On :   10 Sept 2025 12:14 PM IST