बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी का बिहार बंद सुपरफ्लॉप, तेजस्वी के बयान पर भड़के एनडीए नेता, गिनाए आरजेडी नेता के सुपरफ्लॉप कारनामे

- बीजेपी बिहार बंद को लेकर छिड़ा सियासी संग्राम
- बीजेपी के बिहार बंद को सुपर फ्लॉप बताने में जुटा विपक्ष
- एनडीए नेता सुपरहिट बताने में जुटे
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी है। उससे पहले यहां सियासत गरमाई हुई है। बिहार बंद को लेकर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है, जहां विपक्ष बीजेपी के बिहार बंद को सुपर फ्लॉप बताने में जुटा है, तो वहीं एनडीए इसे सुपरहिट बताने में लगा हुआ है। और इसी को लेकर पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
बयानों के वार-पलटवार में गलत शब्दों का खूब इस्तेमाल हो रहा है। बिहार के ही दरभंगा में एक मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक शब्दों को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने बीते दिन गुरुवार को पांच घंटे तक बिहार बंद का आह्वान किया था। इस पर पूर्व डिप्टी सीएम व बिहार विधानसभा में नेता प्रति विपक्ष आरजेडी नेता तेजस्वी यादन ने रिएक्शन देते हुए बीजेपी के बिहार बंद को सुपरफ्लॉप करार दिया।
तेजस्वी के बयान से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया और एनडीए नेताओं ने आरजेडी नेता पर बयानों की झड़ी लगा दी। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं जिनका तो जेपी गंगा पथ पर किया गया डांस भी सुपर फ्लॉप होता है। वे पढ़ने में सुपर फ्लॉप रहे, क्रिकेट में सुपर फ्लॉप रहे लेकिन चीट में टॉप हैं। कुमार ने आगे कहा यह मां-बहन के सम्मान का मामला है, राजनीतिक घटनाक्रम में बंद का आयोजन प्रतीकात्मक होता है और यदि इसमें कोई गलत तरीका अपनाता है तो यह निंदा का विषय है।
आपको बता दें तेजस्वी यादव ने कहा बीजेपी और एनडीए के आह्वान पर किया बिहार बंद सुपर फ्लॉप रहा। तेजस्वी ने कहा बीजेपी और एनडीए को एक भी आम आदमी का समर्थन नहीं मिला। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा सत्तारूढ़ सरकार के लोगों ने बिहार बंद के नाम पर सड़कों पर गुंडागर्दी की, महिलाओं और शिक्षकों के साथ बदतमीजी की गई, एम्बुलेंस रोकी गईं, आम नागरिकों को परेशान किया गया। ये सारी तस्वीरें बिहार बंद में देखने को मिलीं, यानी बंद का जो आयोजन प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोगों ने किया था, उसे बिहार के एक भी नागरिक का समर्थन नहीं मिला।
Created On :   5 Sept 2025 4:49 PM IST