VP Election: विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार ने लालू प्रसाद यादव से की मुलाकात, कहा- हमारे सभी सांसदों का मिलेगा समर्थन

विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार ने लालू प्रसाद यादव से की मुलाकात, कहा- हमारे सभी सांसदों का मिलेगा समर्थन
  • वीआईपी पार्टी के चार विधायकों को बीजेपी ने खरीदा
  • पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की सच्चाई तीन लोगों को है पता
  • उप राष्ट्रपति पद पर ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया जाए जो करे संविधान की रक्षा

डिजिटल डेस्क, पटना। विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने बिहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव और पार्टी चीफ लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इसके बाद राजद ने पार्टी का समर्थन देते ने की बात कही।

राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है, इसमें रेड्डी और लालू प्रसाद यादव मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। पार्टी चीफ ने कहा, "उप राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने पटना आवास पर मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना।" इस मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच उपराष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई होगी।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर कहा, "बी सुदर्शन रेड्डी किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं। उन्हें हमारे सभी सांसदों का समर्थन मिलेगा। मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और सदन (राज्यसभा) को और बेहतर ढंग से चलाएंगे। वर्तमान समय की मांग है कि ऐसे व्यक्ति को उप राष्ट्रपति नियुक्त किया जाए जो संविधान की रक्षा कर सके और सबको साथ लेकर काम कर सके।"

उन्होंने आगे कहा, "आश्चर्य की बात यह है कि यह चुनाव (उप राष्ट्रपति चुनाव) क्यों कराया जा रहा है? अचानक एक ट्वीट के माध्यम से हमें धनखड़ जी की खराब तबीयत के बारे में पता चला। सच्चाई केवल तीन लोगों को पता है, 2 गुजरात से और एक धनखड़ साहब को। देश जानना चाहता है कि धनखड़ साहब कहां हैं? क्या उन्हें नजरबंद किया गया है?"

गौरतलब है कि बी सुदर्शन रेड्डी के पटना पहुंचने के बाद एक प्रेस कॉन्फेंस हुई। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मौके पर वीआईपी के चीफ मुकेश सहनी ने स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी के चुने हुए चार विधायकों को बीजेपी ने पहले ही खरीद लिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी शुभकामनाएं विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के साथ है।

Created On :   5 Sept 2025 12:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story